मसूदा विधायक राकेश पारीक की तबियत खराब, तेज बुखार के बाद एसएमएस अस्पताल में हुए भर्ती: प्रदेश की सियासत में सचिन पायलट गुट के विधायक राकेश पारीक की बीती रात अचानक तेज बुखार से हुई तबीयत खराब, जिसके बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया पारीक को, अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर मेडिकल आईसीयू के बेड नम्बर 8 पर रखा गया है विधायक पारीक को, गतवर्ष सियासी संग्राम के समय पायलट के साथ मानेसर जाने वाले विधायकों में शामिल रहे थे पारीक, पिछले 2 अक्टूबर से जारी प्रशासन गांवों के संग अभियान में नियमित रूप से विधायक क्षेत्र का कर रहे थे दौरा, ऐसे में थकान के बाद पिछले 3 दिन से चढ़े बुखार की दवा लेने पर भी नहीं पड़ा कोई फर्क, तेज बुखार के बाद बीती रात करीब 12 बजे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करावाया गया राकेश पारीक को, सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता ले रहे खैर-खबर

mla rakesh pareek admitted to sms hospital
mla rakesh pareek admitted to sms hospital
Google search engine

Leave a Reply