निकाय चुनाव में BJP की दुर्दशा! प्रत्याशी को मिला सिर्फ खुद का एक वोट, ट्रेंडिंग में सिंगल वोट BJP

तमिलनाडु में पानी मांगती भाजपा, निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डी कार्तिक को मिला एक वोट, परिवार के चार सदस्यों ने भी नहीं दिया वोट, कार्तिक बोले- मुझे मेरे परिवार पर गर्व, नहीं दे पाया था प्रचार पर ध्यान, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ सिंगल वोट बीजेपी

img 20211016 wa0311
img 20211016 wa0311

Politalks.News/Tamilanadu. इसे भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती कहें या तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी की दुर्दशा कि उसके एक नेता को स्थानीय निकाय चुनाव में सिर्फ एक वोट मिला. यह हैरान करने वाली घटना है. पिछले दिनों तमिलनाडु में स्थानीय निकायों के चुनाव हुए तो कोयंबटूर जिले की पेरियानाइकनपालयम में वार्ड सदस्य के लिए चुनाव लड़े डी कार्तिक को सिर्फ एक वोट मिला और यह उनका ही अपना वोट था. बताया जा रहा है कि डी कार्तिक के परिवार में कुल पांच सदस्य हैं, जिनमें से चार से दूसरे उम्मीदवार को वोट दिया. यह खबर वायरल होने के बाद खुद कार्तिक ने सफाई देते हुए कहा कि, ‘उनको अपने परिवार के सदस्यों पर गर्व है, जिन्होंने दूसरे उम्मीदवार को वोट देने का फैसला किया’.भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी है डी कार्तिक
अब बात करते हैं तमिलनाडु में भाजपा की स्थित की. भाजपा ने डी कार्तिक को टिकट दिया. डी कार्तिक ने क्या गलती की. उनके परिवार के सदस्यों ने ही उनको वोट नहीं दिया! हालांकि यह बात वे खुद स्वीकार भी कर रहे हैं. वे सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी भी हैं और अपने चुनाव प्रचार में उन्होंने जो पोस्टर लगवाए थे उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कुल सात नेताओं की फोटो लगाई थी लेकिन वोट उनको सिर्फ एक मिला है. अब यह सवाल भी उठ रहा है कि पार्टी ने पता नहीं किस काबिलियत पर उनको पदाधिकारी बना रखा है.
यह भी पढ़ें- थोड़ी-थोड़ी पीकर सो जाया करो- महिला मंत्री की अजीब सलाह भड़की BJP- शराबखोरी को दे रहीं बढ़ावा
एक वोट मिलने पर कार्तिक ने कहा
भाजपा के प्रत्याशी डी कार्तिक ने कहा कि, ‘मैं कोयंबटूर (उत्तर) BJP यूथ विंग का उपाध्यक्ष हूं. मैंने वैसे ही चुनाव लड़ लिया. पारिवारिक कारणों के चलते मैं सही तरीके से (वॉर्ड 9 में) प्रचार नहीं कर पाया. लोगों को भी पता नहीं चला कि मैं भी चुनाव लड़ रहा हूं. मुझे एक वोट मिला और मैं इसे जीत की तरह देखता हूं. अगली बार में वॉर्ड नंबर 4 से लड़ूंगा, ज़मीनी स्तर पर काम करूंगा और जीतकर पार्टी का नाम रोशन करूंगा’.
ट्रेंड हुए #Single_Vote_BJP
इस घटना से उनकी उम्मीदवारी का मजाक बन गया और यह खबर मीडिया में फैल गई और #Single_Vote_BJP के साथ वायरल हो गई जो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी. कांग्रेस के एक अशोक कुमार ने कहा, ‘पांच सदस्य उनके परिवार हैं और वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने वाले इस भाजपा उम्मीदवार को कोयंबटूर में एक वोट मिला’. इस तरह तमिलनाडु बीजेपी को संभालता है. वहीं एक ने ट्वीट किया, ‘उनके परिवार के पांच सदस्यों में से, भाजपा उम्मीदवार केवल एक वोट सुरक्षित कर सका.’

यह भी पढ़ें- कबड्डी खेलते वीडियो वायरल करने पर भड़कीं साध्वी प्रज्ञा ने युवक को दिया श्राप- बिगड़ेगा बुढ़ापा और अगला जन्म

सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट आ रहे हैं. ट्विटर यूज़र सोहम मिश्रा ने लिखा, ‘BJP तमिलनाडु में नंबर वन है’. BJP के एजेंडे- एक देश, एक चुनाव का मखौल उड़ाते हुए एक यूज़र ने इस नारे में ‘एक वोट’ भी जोड़ दिया,

Leave a Reply