प्रदेश के हैल्थ सिस्टम पर मैडम राजे का प्रहार- एक बे़ड पर हो रहा डेंगू पीड़ित 3-3 बच्चों का इलाज: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर वार, मैडम राजे का बयान- ‘राजस्थान में डेंगू का कहर है चरम पर, लेकिन प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत है ऐसी कि अस्पतालों में एक बेड पर 3-3 बच्चों को सुलाकर किया जा रहा है इलाज, तो क्या यह कोरोना को आमंत्रण तो नहीं?, वसुंधरा राजे ट्विटर पर एक अखबार की फोटो भी की है पोस्ट, इस खबर में जयपुर के जेके लॉन अस्पताल की खबर है छपी, प्रदेश में डेंगू और मौसमी बीमारियों का कहर है जारी, एक अनुमान के मुताबिक 5500 एक्टिव के हैं प्रदेश में

images (13)
images (13)
Google search engine

Leave a Reply