सोनिया की नसीहत की सिद्धू ने उड़ाई धज्जियां, अपनी मांगों की चिट्ठी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गुरु ने: नवजोत सिंह सिद्धू हैं कि मानते ही नहीं! CWC की बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने कल ही दिया था दो टूक संदेश, कहा था- ‘मीडिया के जरिए न करें बात, जिसको कोई बात करनी है मुझसे सीधे करें बात,’ लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को शायद समझ नहीं आई बात, सिद्धू ने आज ही अपनी मांगों की चिट्ठी लिखकर सोशल मीडिया पर कर दी पोस्ट, रविवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया को लिख दी 13 मांगों को लेकर चिट्ठी, सिद्धू ने इस चिट्ठी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कर दिया पोस्ट, सिद्धू ने सोनिया गांधी को पत्र लिखने के बहाने CM चरणजीत चन्नी पर बोला है हमला, चिट्ठी में लिखा- ‘कांग्रेस हाईकमान ने अनुसूचित जाति का मुख्यमंत्री बनाकर लिया प्रगतिशील फैसला, इसके बावजूद अनुसूचित जाति को सरकार में नहीं मिला बराबर प्रतिनिधित्व, हाईकमान की नसीहत के बाद सिद्धू का यह कृत्य कांग्रेस के लिए साबित हो सकता है झटका, वहीं इस्तीफा वापस लेने वाले सिद्धू के एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ नजर आ रहे हैं बागी तेवर
RELATED ARTICLES