मान संभालेंगे पंजाब की कमान, मान ने राज्यपाल से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा किया पेश: अबकी बार पंजाब में आप की सरकार, चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल से की मुलाकात, भगवंत मान ने राज्य में नई सरकार के गठन का दावा किया पेश, राज्यपाल से मिलने के बाद भगवंत मान ने कहा कि वे 16 मार्च को भगत सिंह के गांव खटकर कला में 12:30 बजे लेंगे शपथ, अच्छी कैबिनेट देंगे, राज्यपाल साहब से मिलकर दिया है समर्थन पत्र, पंजाब के सभी लोगों के शपथ में आने का है न्योता, पंजाब के घर-घर से लोग इस शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल