TV डिबेट में शामिल नहीं होंगी BSP, हार से बौखलाई मायावती ने मीडिया पर लगाया जातिवादी रवैये का आरोप: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बीएसपी का सूपड़ा हुआ साफ, करारी शिकस्त के बाद मायावती ने अब बड़े फैसले लेने किए शुरू, मायावती ने ट्वीट कर किया एलान- ‘यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आकाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण और घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का किया गया है काम, वह किसी से भी नहीं है छिपा, इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी दी जाएगी नई जिम्मेदारी, इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, एम एच खान, फैजान खान और सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में नहीं होंगे शामिल’, यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से मायावती की पार्टी बीएसपी महज एक सीट पर जीत की है दर्ज, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव के बसपा ने 19 सीटें की थी हासिल, इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 13 फीसदी से भी कम मिले हैं वोट

TV डिबेट में शामिल नहीं होंगी BSP
TV डिबेट में शामिल नहीं होंगी BSP
Google search engine