हिंदुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से चुनाव जीत गई भाजपा, देश में हालात हैं गंभीर- सीएम गहलोत: विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिला जनादेश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- ‘बीजेपी हिंदुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से जीत गई चुनाव, पूरे देश में हालत हैं गंभीर और यूपी में कोरोना का प्रबंधन कैसे हुआ..ये सबको है मालूम है’, जयपुर में दांडी मार्च के 92 साल पूरे होने पर निकाला गया शांति मार्च, सीएम अशोक गहलोत ने कहा- ‘गांधी जी ने सत्य और अहिंसा पर चलने की कही बात, हमें गांधी जी के मार्ग पर चाहिए चलना, आज धर्म के नाम पर हो रही है राजनीति, सभी धर्मों का करना चाहिए सम्मान’