दांडी मार्च को आज 92 साल पूरे, CM गहलोत ने बापू को किया नमन, बोले- हमें चलना है गांधी के मार्ग पर: ऐतिहासिक दांडी मार्च को आज पूरे हो गए हैं 92 साल पूरे, 92 साल पूरे होने पर आज जयपुर में विश्व शांति मार्च का किया गया आयोजन, जयपुर के खादी बोर्ड से गांधी सर्किल तक निकाला गया शांति मार्च, इसमें सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, गहलोत सरकार के मंत्री, विधायक समेत कई पदाधिकारी भी हुए शामिल, सीएम गहलोत ने शांति मार्च में शामिल लोगों को दिया धन्यवाद, सीएम ने कहा- ‘गांधी जी ने सत्य और अहिंसा पर चलने की कही बात, हमें गांधी जी के मार्ग पर चलना चाहिए, आज धर्म के नाम पर हो रही है राजनीति, सभी धर्मों का करना चाहिए सम्मान’, सीएम गहलोत ने लोगों को गांधी जी की जीवनी सत्य के प्रयोग पढ़ने की दी सलाह

CM गहलोत ने बापू को किया नमन
CM गहलोत ने बापू को किया नमन
Google search engine