बीजेपी एक ऐसी वाशिंग मशीन जिसमें जो भी जाता है बेदाग हो जाता है- ममता का बीजेपी पर करारा वार

जिस दिन नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाएंगे, उस दिन बीजेपी के कार्यकर्त्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों की तरह व्यवहार करेंगे, अगर बीजेपी नये कृषि कानूनों पर अड़ी रही तो जल्द खड़ा होगा खाद्य संकट, ममता ने बीजेपी को बताया कूड़ा पार्टी

ममता का बीजेपी पर करारा वार
ममता का बीजेपी पर करारा वार

Politalks.News/WestBengalElection2021. साल 2021 में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले TMC और बीजेपी के बीच जुबानी हमलों की बारिश हो चली है. जहां ममता बनर्जी अपनी सत्ता बचाने में जुटी है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी को ममता के गढ़ से उखाड़ फेंकने की बात कह रही है. फिलहाल ये तो भविष्य के गर्भ में छुपा है कि सत्ता परिवर्तन होगा या नहीं, लेकिन दोनों ही पार्टियों के बीच बयानों का आदान प्रदान बखूबी हो रहा है. नई नई घोषणाओं, नेताओं की पालाबदल रणनीति, और सियासी वादों के बीच टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को ऐसी वाशिंग मशीन बताया जिसमें कोई भी जाता है वो बेदाग़ हो जाता है. ममता यहीं नहीं रुकी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाएंगे, उस दिन बीजेपी के कार्यकर्त्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों की तरह व्यवहार करेंगे.

रानाघाट और नादिया में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘बीजेपी सभी को रोजगार देने और सबकुछ मुफ्त में देने की बात करती है. उनके पास कहने को बहुत कुछ है लेकिन चुनाव के बाद वे सब भाग जाएंगे’. बंगाल में रहने वाले ‘मतुआ’ समुदाय को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘वो एक बिल लाए, जो अपने नागरिकों को अचानक बाहरी और विदेशी बना देगा. मैंने इसलिए ऐसा कहा क्योंकि बंगाल में CAA नहीं होता है. एक सीएम के रूप में, हम सीएए को नहीं लागू होने देंगे. हमारी सरकार ने मतुआ विकास बोर्ड बनाया है और 10 करोड़ रुपये भी दिए हैं.’

यह भी पढ़ें: तीनों कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की सरकार को दो टूक- ‘तीनों कानून या तो आप रद्द करें, नहीं तो हम कर देंगे’

हाल ही में TMC छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कई नेताओं के साथ साथ बीजेपी पर भी ममता बनर्जी ने तंज कसा. ममता ने बीजेपी को वाशिंग मशीन बताते हुए कहा कि ‘टीएमसी में कालो, बीजेपी में सब भालो’ यानि जो नेता TMC में थे तो वे काले थे लेकिन जैसे ही वे बीजेपी में शामिल हुए उनके सारे दाग धूल गए. यानी बीजेपी ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसके पास धुलाई की जबर्दस्त ताकत है. जो भी उसके भीतर जाता है एकदम बेदाग और चमक जाता है.’

ममता बनर्जी ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को भ्रष्ट नेता करार दिया उन्होंने कहा कि बीजेपी कबाड़ पार्टी बन गई है, दूसरे दलों के बेकार लोगों को शामिल कर रही है. ममता ने रैली में कहा, ‘बीजेपी देश की सबसे बड़ी कबाड़ पार्टी है यह एक डस्टबिन पार्टी है जो दूसरे दलों के भ्रष्ट और सड़े-गले नेताओं को अपनी पार्टी में भर रही है’.

यह भी पढ़ें: ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं और जहां चुनाव हैं, वहां अप्लाई नहीं’- कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज

ममता दीदी ने ये भी कहा कि ‘उन्होंने एयर इंडिया, सेल और गेल को बेच दिया है. पहले उन्होंने नोटबंदी की, फिर घर बंदी की, अब वो लोगों की जेल बंदी करेंगे. वो केंद्रीय एजेंसियों के जरिए हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनको इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बीजेपी नये कृषि कानूनों पर अड़ी रही तो भारत को जल्द ही खाद्य संकट का सामना करना पड़ेगा. ममता ने कहा, अगर बीजेपी कृषि कानूनों पर अड़ी रही, तो हमारे देश में खाद्यान्न की कमी हो जाएगी. किसान हमारे देश की संपत्ति हैं और हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जो उनके हित के खिलाफ हो’.

चुनाव से ठीक पहले ममता बनर्जी ने कोरोना कार्ड खेलते हुए प्रदेश में कोरोना की फ्री वैक्सीन का भी दांव खेला. ममता ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के सभी लोगों को बिना किसी लागत के कोरोना वैक्सीन की सुविधा देने की व्यवस्था कर रही है. वहीं फ्री वैक्सीन के बयान पर भाजपा ने ममता पर निशाना साधा और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ममता केंद्र सरकार के काम का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है. वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार ने पहले से काफी तैयारी कर रखी है. वैक्सीन सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी.

Leave a Reply