ममता ने दी केंद्र को धमकी तो प्रवर्तन निदेशालय ने भतीजे अभिषेक बनर्जी को भेज दिया समन: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी को लेकर केंद्र पर साधा निशाना तो अगले ही दिन प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन, ED ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोल स्कैम मामले में भेजा नया समन, प्रवर्तन निदेशालय ने बनर्जी को 2 सितंबर को कोलकाता कार्यालय में पेश होने के लिए भेजा समन, इसके पहले अभिषेक बनर्जी इसी मामले के सिलसिले में मार्च 2022 में नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में केंद्रीय एजेंसी के सामने हुए थे पेश, बता दें कि ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए दिया था बड़ा बयान, बनर्जी ने कहा था- अगर हमारे अधिकारियों को दिल्ली बुलाया जाता है तो हम राज्य में काम करने वाले केंद्रीय अधिकारियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई, बीजेपी ने किया है मेरे खिलाफ केस दर्ज बीजेपी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज, मुझे गिरफ्तार करो और फिर देखो होता है क्या’
RELATED ARTICLES