CBI ने दी क्लीन चिट लेकिन दबाव के कारण 10 दिन में गिरफ्तार होंगे सिसोदिया- केजरीवाल का बड़ा दावा

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान मुझे आतंकवादी कहा गया, जनता हंसने लगी तो कुमार विश्वास को आगे किया और अब कह रहे हैं शराब नीति में हुआ है घोटाला, BJP वाले अब अन्ना हज़ारे जी के कंधे पर बंदूक़ रख के चला रहे हैं, ये 20-20 करोड़ में MLA ख़रीदना चाह रहे थे, उसकी हो जांच- अरविंद केजरीवाल

'सीबीआई पर है पॉलिटिकल प्रेशर'
'सीबीआई पर है पॉलिटिकल प्रेशर'

Politalks.News/Delhi. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस ने भी राजधानी की अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अब विपक्ष द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को लेकर अब सीएम केजरीवाल के गुरु का भी साथ मिल गया है लेकिन केजरीवाल ने इसे भी भाजपा की रणनीति बता दिया. वहीं CBI ने आज सूबे के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच की. हालांकि सिसोदिया ने दावा किया है कि CBI को उनके लॉकर से 70-80 हजार रूपये के सामान के अलावा कुछ नहीं मिला. सिसोदिया ने CBI की रेड को पीएम मोदी की रेड कहकर संबोधित किया तो वहीं सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘CBI अगले 10 दिन में मनीष सिसोदिया को अरेस्ट कर लेगी.’ केजरीवाल के इस दावे का बाद से प्रदेश का सियासी पारा गर्म है. तो वहीं बीजेपी स्कूलों के कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ सड़कों पर है.

मंगलवार सुबह CBI की टीम ने कथित शराब घोटाले में आरोपी सूबे के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की छानबीन की. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनकी सरकार की नई आबकारी नीति की निंदा की. अपनी सरकार पर लगे आरोपों का सीएम केजरीवाल ने बड़ी ही सादगी से जवाब दिया. दिल्ली के सरिता विहार में बन रहे आधुनिक अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘सीबीआई ने अपनी जांच पूरी कर ली है. मनीष सिसोदिया के घर में कुछ नहीं निकला और बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं निकला. यही नहीं उन्होंने उनके सवालों का संतोषजनक जवाब दिया. सीबीआई की इनफॉर्मल क्लीन चिट मिल गई है लेकिन सीबीआई पर पॉलिटिकल प्रेशर है.’ यही नहीं केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘हमें लगता है कि हफ़्ते 10 दिन में मनीष सिसोदिया को अरेस्ट तो करेंगे.’

यह भी पढ़े: पीएम मोदी के उंगली पकड़ने वाले बयान पर बोले पवार- नहीं पता था उंगली पकड़ाना पड़ेगा भारी

केजरीवाल ने आए कहा कि, ‘CBI वाले कहते हैं कि क्लीन चिट तो दे दी लेकिन जेल में डालना पड़ेगा, बहुत दबाव है. मैंने कहा कि देश के लिए 4 महीने जेल में रहना पड़ा तो कोई बात नहीं.’ वहीं अन्ना हजारे द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान मुझे आतंकवादी कहा गया. जनता हंसने लगी तो कुमार विश्वास को आगे किया और अब कह रहे हैं शराब नीति में घोटाला हुआ. CBI ने कहा- कोई घोटाला नहीं तो BJP वाले अब अन्ना हज़ारे जी के कंधे पर बंदूक़ रख के चला रहे हैं. ये 20-20 करोड़ में MLA ख़रीदना चाह रहे थे, उसकी जांच हो.’

वहीं मनीष सिसोदिया ने CBI द्वारा बैंक लॉकर की छानबीन को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘सीबीआई को मेरे घर से भी कुछ नहीं मिला था और अब लॉकर से भी कुछ नहीं मिला. मुश्किल से 70-80 हजार रुपये बच्चों के कुछ और पत्नी के कुछ ज्वेलरी मिले. मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री जी ने मेरे घर पर रेड करा दी और मेरे घर छानबीन भी करा दी लेकिन उन्हें मिला कुछ नहीं. आज मेरे लॉकर की जांच करा दी… उसमें भी कुछ नहीं निकला. पीएम की सारी जांच में हम क्लीन चिट हैं.’ इसके बाद सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: फिर बोले गहलोत- अंतिम सांस तक करूंगा प्रदेशवासियों की सेवा तो हेमाराम ने जमकर की CM की तारीफ

सिसोदिया ने कहा कि, ‘CBI वाले आए तो मैंने कहा चाहे घर तलाश लो, सवाल कर लो, मैं और मेरा परिवार पूरा सहयोग करेगा. 14 घंटे मेरे घर CBI रही—पूरा घर ढूंढा लेकिन मिला कुछ नहीं.’ वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा सिसोदिया पर सवाल का जवाब ना देने का आरोप लगाने वालों से सिसोदिया ने कहा कि, ‘CBI ने मुझसे जो पूछा हर सवाल का जवाब दिया. बीजेपी नेताओं को भी दिया. जेपी नड्डा जी CBI से पूछ लो या CBI पर भी भरोसा नहीं? CBI वाले भी कह रहे हैं कि हम संतुष्ट हैं, कुछ नहीं मिला.’ वहीं मीडिया में चल रही ख़बरों का खंडन करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘इन्होंने झूठ फैलाना शुरू कर दिया कि ‘सीबीआई को सिसोदिया के घर से प्रॉपर्टी के दस्तावेज़ मिले हैं. अरे मैं ये पूछना चाहता हूं कि, कौन सी Property के दस्तावेज़ मिले जो सर्च मेमो में भी नहीं लिखे गए? मीडिया के साथियों से कहता हूं- तथ्यों पर रहिए, सच का साथ दीजिए. आप को मजबूरी में हमारा साथ देना ही पड़ेगा.’

Leave a Reply