मदेरणा, मलखान और नागर जैसे नेताओं की चली आ रही परिपाटी को जोशी के बेटे ने बढ़ाया आगे- मिश्रा: राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दर्ज रेप और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा मामला, राजस्थान में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा- ‘कांग्रेस नेता और उनके परिजनों पर इस प्रकार के आरोप नहीं हैं नए, महिपाल मदेरणा, मलखान विश्नोई और बाबूलाल नागर आदि राजनेताओं की चली आ रही परिपाटी को ही मंत्री महेश जोशी के बेटे ने बढ़ाया है आगे,’ मिश्रा ने दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष से मुलाकात कर की पीड़िता को न्याय दिलवाने की मांग, साथ ही डीजीपी एम एल लाठर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेज की पीड़िता को सुरक्षा देने की मांग, कहा- आरोपी के डर कारण ही उसने दिल्ली पुलिस में करवाया है मामला दर्ज, पीड़िता को अब भी मिल रही है धमकियां, सीएम गहलोत मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी को भेजें सलाखों के पीछे, यदि दोषी को बचाने का किया गया प्रयास तो पार्टी सड़कों पर उतरकर करेगी आंदोलन’

'दिग्गजों की परिपाटी को जोशी के बेटे ने बढ़ाया आगे'
'दिग्गजों की परिपाटी को जोशी के बेटे ने बढ़ाया आगे'
Google search engine