श्रीलंका में सड़कों पर खूनी संघर्ष और लूटपाट की बढ़ती घटनाओं के बाद अब देखते ही गोली मारने के आदेश: श्रीलंका में जारी अभूतपूर्व आर्थिक संकट के बीच वहां के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी थल सेना, वायुसेना और नौसेना कर्मियों को दिया बड़ा आदेश, सार्वजनिक संपत्ति को लूटने या आम लोगों को चोट पहुंचाने वाले किसी भी दंगाई को देखते ही गोली मारने का दिया आदेश, पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के समर्थकों द्वारा उन्हें हटाने की मांग कर रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के बाद भड़क गई थी हिंसा, हिंसा के चलते श्रीलंका की सड़कों पर शुरू हो गया था खूनी संघर्ष और लूटपाट का दौर, श्रीलंका में हुई इस हिंसा की घटना में आठ लोगों की चली गई जान, वहीं, कोलंबो और अन्य शहरों में हुई हिंसा में 200 से अधिक लोग भी हुए घायल, इससे पहले देश में आर्थिक संकट के बीच महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से दे दिया था इस्तीफा, इसके बाद भड़की हिंसा को देखते हुए श्रीलंका में लगा दिया गया था राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू