सीएम गहलोत पर जेपी नड्डा के आरोपों का OSD शर्मा ने दिया जवाब- आपसे छुपाए जा रहे हैं तथ्य

हर बूथ जीतने का मतलब है, हर विधानसभा सीट जीतना सुनिश्चित, कांग्रेस के शासन में दुनिया से मांगने की स्थिति थी हमारी और अब हम हैं देने की स्थिति में, जिस दिन जोधपुर में दंगे हो रहे थे उस दिन मुख्यमंत्री जन्मदिन मनाने में व्यस्त थे और उसके बाद अभी तक भी जोधपुर पीड़ितों के हालचाल लेने नहीं पहुंचे हैं- जेपी नड्डा

नड्डा ने सूरतगढ़ में दिया जीत का मंत्र
नड्डा ने सूरतगढ़ में दिया जीत का मंत्र

Politalks.News/JPNadda/Rajasthan. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी क्रम में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. मंगलवार को सूरतगढ़ में आयोजित बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन में जेपी नड्डा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं जोधपुर दंगों को लेकर जेपी नड्डा के आरोपों पर सीएम गहलोत के ओएसडी ने जवाब देते हुए कहा कि, आपसे छुपाए जा रहे हैं असल तथ्य. बीजेपी के इस महासम्मेलन में नड्डा के साथ मंच पर एक सुखद तस्वीर भी देखने को मिली. कथित तौर पर अदावत के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक साथ मंच साझा किया जो कि बहुत ही कम देखने को मिलता है.

अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को जीत मंत्र देते हुए कहा कि, ‘अगर हमें चुनाव में जीत हासिल करनी है तो बूथ को हर कीमत पर मजबूत करना पड़ेगा. क्योंकि बूथ जीतेगा तो पार्टी जीतेगी.’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘इतनी भीषण गर्मी में सूरतगढ़ में बीकानेर संभाग के बूथ सम्मेलन में पधारे सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं.’ बाबा रामदेव को नमन करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘बाबा रामदेव को नमन करते हुए बीकानेर संभाग के सभी कार्यकर्ताओं स्वागत और अभिनंदन करता हूं, आपकी ऊर्जा, समर्पण, परिश्रम व जोश बता रहा है कि 2023 भाजपा राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनायेगी.

यह भी पढ़े: राजस्थान कांग्रेस का फ़ार्मूला- खुद का साथ-खुद का विकास, जनता त्रस्त है और सरकार मस्त- मैडम राजे

जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘कर्मशील जुझारू प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने पिछले 2 सालों में अपने परिश्रम, प्रवास, आंदोलन और संगठनात्मक कार्यों से पार्टी को नीचे तक मजबूती दी है. अभी बूथ सम्मेलन में अपने संबोधन में सतीश पूनियां ने आप सभी कार्यकर्ताओं के सामने दृष्टिकोण रख दिया कि प्रदेश में पार्टी बूथ, पन्ना इत्यादि नवाचारों से कैसे मजबूत हुई, कैसे कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है.’ जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो, इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए हमारा बूथ सबसे मजबूत, इस संकल्प के साथ हम सभी को विधानसभा चुनाव 2023 के विजय संकल्प के लिए कार्य करना है.’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘हर बूथ जीतने का मतलब है, हर विधानसभा सीट जीतना सुनिश्चित. कांग्रेस ने 50-55 वर्षों तक शासन कर देश के लोगों को सिर्फ चूना लगाने का कार्य किया है. वहीं भाजपा लोगों के प्रति जवाबदेह है, विकास कार्यों का जनता को रिपोर्ट कार्ड पेश करती भाजपा. कांग्रेस पार्टी जाति, संप्रदाय व भेदभाव की राजनीति करती है, भाजपा की विकास नीतियों के कारण ही यूपी जैसे बड़े राज्य में भी विपक्षियों को विकास की बात करनी पड़ी. जनता ने उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में मोदी सरकार की विकास नीतियों और राज्यों में भाजपा सरकारों द्वारा विकास योजनाओं के कारण ही भाजपा को जीत का आशीर्वाद दिया है.’

यह भी पढ़े: दलित नाबालिग पीड़िता मामले में डॉ किरोड़ी मीणा ने ममता भूपेश को दिया 15 मई तक का अल्टीमेटम

जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘कांग्रेस के शासन में दुनिया से मांगने की स्थिति थी हमारी और अब मोदी सरकार के शासन में हम हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के साथ देने की स्थिति में है. तो मोदी युग का मतलब है दुनिया को देना, दुनिया की मदद करना.’ वहीं प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘प्रदेश में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार दंगे करवाने के रिकॉर्ड बना रही है, जोधपुर, करौली सहित कई जिलों में हिंसा हुई और बहुसंख्यक हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस के शासन में राजस्थान महिला अत्याचारों में शीर्ष पर, आदिवासियों पर अत्याचारों में दूसरे नंबर पर और दलित अत्याचारों में तीसरे नंबर पर है, प्रदेश में औसतन रोज प्रतिदिन 18 रेप, 7-8 हत्या के मामले सामने आते हैं.’

वहीं जोधपुर दंगों का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘जिस दिन जोधपुर में दंगे हो रहे थे उस दिन मुख्यमंत्री जन्मदिन मनाने में व्यस्त थे और उसके बाद अभी तक भी जोधपुर पीड़ितों के हालचाल लेने नहीं पहुंचे हैं. वे जोधपुर से विधायक हैं, जोधपुर उनका गृह जिला है लेकिन उनको ना गृह जिले के लोगों की चिंता है, ना प्रदेश के लोगों की सुरक्षा की चिंता है.’ हालांकि आपको बता दें कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के OSD ने जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘नड्डा जी, आपको अपडेट करते हुए बताना चाहते हैं कि जन्मदिन पर मुख्यमंत्री जी ने अपने तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए और सीएमओ पहुंचे, जोधपुर घटना को लेकर सीएस व डीजीपी सहित आला अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की. मुख्यमंत्री जी स्वयं पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे थे. शायद आपसे जानबूझकर ये तथ्य छुपाया गया होगा.’

यह भी पढ़े: आदिवासी रैली में बोले राहुल- यहां विरोध के लिए भी लेनी पड़ती है इजाजत, बनाना पड़ेगा नया गुजरात

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, ‘राजस्थान शांति, विकास, इतिहास और संस्कृति के लिए जाना जाता है, लेकिन कांग्रेस के शासन में अशांति, भ्रष्टाचार, हिंसा, दंगे और भ्रष्टाचार राजस्थान की पहचान बन चुकी है. राजस्थान में फिर से शांति और विकास का नया अध्याय भाजपा 2023 में सरकार बनाकर शुरू करेगी. वहीं जेपी नड्डा से पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘कांग्रेस सरकार ने 3 वर्ष से अधिक के शासन में किसानों व युवाओं से वादाखिलाफी की है. प्रदेश के लगभग 60 लाख किसान कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं. कर्जमाफी नहीं होने से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं. 2023 में भाजपा की सरकार बनने पर किसान हितैषी नीतियां लागू की जाएंगी. किसानों के कल्याण के कार्य किए जाएंगे और किसानों को आर्थिक उन्नत बनाया जाएगा. फसलों के लिए सिंचाई और बिजली की व्यवस्थित कार्ययोजना बनाई जाएगी.

Leave a Reply