मध्यप्रदेश में कायम है महाराज का जलवा – उपचुनाव परिणाम 2020: मध्यप्रदेश की 28 में से 19 सीटों पर बीजेपी, 8 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर बसपा ने बनाई बढ़त, सबसे ज्यादा दिलचस्प रहा महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का किला, आखिर सिंधिया ने किया सिद्ध ग्वालियर-चंबल इलाके में पार्टी नहीं महाराज का है जलवा, जब कांग्रेस में थे सिंधिया तो भी ये सीटें थी महाराज की, और आज बीजेपी में गए तो सीटें हुईं बीजेपी की, जबकि मीडिया ने लगाए थे कयास, अबकी बार सिंधिया के गढ़ में मुंह की खाने के कयास
RELATED ARTICLES