CWC की चुप्पी के बाद एक्टिव हुए G-23 के नेता, कल सिब्बल के घर डिनर पर जुटेंगे कांग्रेसी दिग्गज!: पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के हौसले पस्त! रविवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की मीटिंग में G-23 के नेता नहीं दिखे थे मुखर, सभी नेता कहते रहे कि हम गांधी परिवार के नहीं हैं खिलाफ और सभी ने एक सुर में सोनिया गांधी की लीडरशिप में जताया विश्वास, लेकिन ज्यादा देर बनी नही रह सकी चुप्पी और आज कपिल सिब्बल ने खोला मौर्चा, सिब्बल ने कहा- ‘गांधी परिवार को छोड़ देनी चाहिए कुर्सी, यह सही समय है जब गांधी परिवार को हट जाना चाहिए कांग्रेस की लीडरशिप से और नेतृत्व की भूमिका के लिए और किसी अन्य व्यक्ति को देना चाहिए मौका, आज कम से कम मुझे ‘सब की कांग्रेस’ चाहिए, जबकि कुछ अन्य लोग चाहते हैं ‘घर की कांग्रेस’, सिब्बल के सुबह के बयान के बाद अब सूत्रों के हवाले से आई बड़ी खबर, कल दिल्ली में कपिल सिब्बल के घर पर होगा ‘सियासी डिनर’, मजे की बात यह कि इस रात्रि भोज का निमंत्रण सिब्बल ने नहीं बल्कि भेजा है G-23 के दूसरे सीनियर नेता ने, इस सियासी डिनर की सूचना से कांग्रेस के रणनीतिकारों के खड़े हुए कान
RELATED ARTICLES