देर रात प्रशासनिक सर्जरी, गहलोत सरकार ने किए 15 IAS, 7 IPS और 2 RAS के तबादले, देखें सूची

सीएम गहलोत के दौरे से पहले भीलवाड़ा को मिला पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को लगाया भीलवाड़ा का नए एसपी, शंकरदत्त अब संभालेंगे मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी

img 20211114 085655
img 20211114 085655

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शनिवार को आधी रात के बाद 15 आईएएस, 7 आईपीएस और 2 आरएएस अफसरों में फेरबदल करते हुए ट्रांसफर सूची जारी कर दी. इनमें उदयपुर और जयपुर ग्रामीण सहित चार जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए. वहीं आईपीएस शंकरदत्त शर्मा को अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, आईएएस राजेंद्र भट्‌ट को उदयपुर संभागीय आयुक्त लगाया है.

15 IAS (आईएएस)
आईएएस रवि शंकर श्रीवास्तव को महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर, आईएएस शिखर अग्रवाल को अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर, आईएएस विकास सीतारामजी भाले को शासन सचिव, देवस्थान विभाग, आईएएस डॉ. कृष्णकांत पाठक को शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह राजस्थान, आईएएस डॉ. समित शर्मा को शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्थान, आईएएस अरूना राजोरिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर लगाया है.

यह भी पढ़ें- हार का सबक! विशेष मिशन पर आए प्रभारी ने मैडम राजे खेमे और विरोधियों के साथ पी ‘सियासी चाय’

इसी तरह, आईएएस जितेंद्र कुमार उपाध्याय को शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल, सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक उड्डयन विभाग राजस्थान, आईएएस सुधीर कुमार शर्मा को विशिष्ट शासन सचिव, वित्त (बजट) राजस्थान, आईएएस शुचि त्यागी को आयुक्त, कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान, आईएएस निर्मला मीणा को सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग जयपुर, आईएएस राजेंद्र भट्‌ट को संभागीय आयुक्त एवं आयुक्त टीएडी उदयपुर लगाया है.

वहीं आईएएस आराधना सक्सेना को रजिस्ट्रार, राजस्थान टैक्नीकल यूनिवर्सिटी कोटा, आईएएस करण सिंह को आयुक्त, देवस्थान विभाग उदयपुर, आईएएस प्रज्ञा केवलरमानी को निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान और आईएएस जसमीत सिंह संधू को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) जयपुर में लगाया है.

यह भी पढ़ें- भारी नुकसान के बावजूद योगीराज! साइकिल पकड़ेगी रफ्तार लेकिन हांफे हाथी-हाथ, सी वोटर का सर्वे

7 IPS (आईपीएस):
मनोज कुमार होंगे एसपी उदयपुर, डॉ. अमृता दुहान को प्रतापगढ़ एसपी लगाया गया है तो वहीं जयपुर ग्रामीण जिला एसपी शंकरदत्त शर्मा को अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शंकरदत्त अब पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सतर्कता का जिम्मा संभालेंगे. उनकी जगह आईपीएस मनीष अग्रवाल (सैकंड) को जयपुर ग्रामीण जिले में पुलिस अधीक्षक लगाया है. राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों में आलोक कुमार वशिष्ठ को आईजी रेलवे लगाया है. इससे पहले वह आईजी जेल का पद पर थे.
वहीं, सरकार ने उदयपुर जिला एसपी डॉ. राजीव पचार को हटाकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर में पुलिस अधीक्षक लगाया है, उनकी जगह सीआईडी (सीबी) से आईपीएस मनोज कुमार को उदयपुर एसपी के पद पर लगाया है. वहीं, आदर्श सिद्धू को एसपी भीलवाड़ा की अहम कमान सौंपी है, उनकी जगह डॉ. अमृता दुहान को एसपी प्रतापगढ़ लगाया है, आईपीएस दुहान अभी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी (क्राइम) के पद पर है.

2 RAS (आरएएस):
इसी तरह, राज्य सरकार ने दो आरएएस के तबादला किया है। इनमें आरएएस हरजीलाल अटल को राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में सचिव का अहम पदभार सौंपा है तो वहीं, नरेश कुमार मालव को सीएजी, कोटा में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर लगाया है.

Leave a Reply