लालू यादव ने भोजपुरी में नीतीश पर साधा निशाना, कहा- सेनापति मैदान छोड़ भाग रहे

लालू ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- 4 महीने से अपने बंगले में रहे कैद, राबड़ी ने भी किया नीतीश पर वार तो बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी से कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट ​सार्वजनिक करने को कहा

Lalu
Lalu

PoliTalks.News/Bihar. बिहार विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही लगने लगा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी एक्शन में आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर पहले से ही हैं, अब लालू भी नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. इस बार उन्होंने भोजपुरी में सीएम नीतीश पर हमला किया और कहा कि सेनापति अब मैदान छोड़ भाग रहे हैं. नीतीश पर हमलावर हुए लालू ने टवीट में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को भी टैग किया है.

यह भी पढ़ें: पानी में बह गए 264 करोड़ रुपये, तेजस्वी ने सीएम नीतीश को कहा ‘भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह’

भोजपुरी में किए गए टवीट में लालू ने सीएम नीतीश के लिए लिखा, ‘ए नीतीश! लगभग 4 महीना हो गऽइल बंदी के, जनता मे त्राहीमाम बा, रोजी-रोटी,जान-माल पर आफ़त बा. तऽहार राज में बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, अत्याचार चरम पर बा. 4 महीना में आपन बँगला से 4 बार भी बाहर ना निकलऽअ ई लुकाछिप्पी से कोरोना ना भागऽइ।जब सेनापति मैदान छोड़ के भागऽल रही त लड़ाई के लड़ऽइ.’

(नीतीश कुमार, प्रदेश में चार महीने लॉकडाउन को हो गए हैं और जनता त्राही त्राही कर रही है, रोजी रोटी और जान माल पर आफत आ चुकी है. प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अत्याचार चरम पर है. तुम तो 4 महीने से अपने बंगले से 4 बार भी बाहर नहीं निकले. इस लुकाछिपी से कोरोना नहीं भागेगा. जब सेनापति ही मैदान छोड़ कर भाग रहा है तो लड़ाई कैसे लड़ेंगे.)

इसके तुरंत बाद लालू ने एक और टवीट करते हुए लिखा, ‘मुख्यमंत्री सामने से लीड करेऽला की चादर ताऽन के घर में सुतेऽला? 4 महीना में 4 बार भी नीतीश लोग के बीच में ना गईलऽन। बेरोज़गारी,भुखमरी,घुसखोरी,अपराध से जनता रोऽअऽता आ नीतीश आपऽन सुशासनी मुखौटा” के रंगाई-पोताई में लागल बाऽडऽन।’

10

(मुख्यमंत्री सामने से लीड करने की जगह घर में चादर ओढ़कर सो रहे हैं. 4 महीने में नीतीश 4 बार भी लोगों के बीच नहीं गए. बेरोजगारी, भुखमरी, घूसखोरी और अपराध से जनता रो रही है और नीतीश अपना सुशासनी मुखौटा पहन रंगाई पुताई में लगे हुए हैं.)

लालू ने ये टवीट प्रदेश में बिगड़ती कोरोना की स्थिति पर किए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास, मुख्य सचिव का कार्यालय और राजभवन तक में कोविड 19 के पॉजिटिव पेशेंट सामने आ चुके हैं. आलम ये है कि प्रदेश में हर दिन 1000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में राजद नेता राबड़ी देवी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. एक टवीट करते हुए राबड़ी ने लिखा, ‘बाढ़, कोरोना, इलाज का अभाव, जल जमाव, गरीबी, पलायन, बेरोज़गारी समेत अनेक समस्याओं से बिहार त्राहिमाम कर रहा है लेकिन सूबे के मुखिया की कोई खोज खबर नहीं. इतना टोकने के बाद 100 दिन उपरांत अतिथि भूमिका में अवतरित हुए थे लेकिन फिर अदृश्य है. संकट की घड़ी में CM को लोगों के बीच रहना चाहिए.’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा ‘अपनी कोरोना रिपोर्ट सार्वजनिक करें तेजस्वी’

इधर, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने तेजस्वी को अपनी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक करने को कहा है. निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी इन दिनों लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीडिया इंटरेक्शन कर रहे हैं. उनके पीसी में शामिल कई लोग पॉजिटिव होने के बाद से क्वारंटीन हैं. तेजस्वी गोपालगंज भी गए और वहां लोगों से मिलकर भीड़ जुटा रहे हैं. ऐसा करके तेजस्वी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनता की जिंदगी भी दांव पर लगा रहे हैं. बावजूद इसके तेजस्वी ने अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी जिम्मेदार नागरिक के तौर पर कोरोना टेस्ट कराएं और अपनी रिपोर्ट को सार्वजनिक करें.

Leave a Reply