घर-घर राशन योजना पर बोले केजरीवाल- केंद्र ने नहीं दी दिल्ली में अनुमती, अब पूरा देश करेगा इसकी मांग: पंजाब में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान एक के बाद एक ले रहे हैं बड़ा फैसला, सोमवार को प्रदेश की आप सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब में घर घर राशन योजना को शुरू करने का किया एलान, इस घोषणा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की भगवंत मान के फैसले की तारीफ, कहा- ‘मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक बड़ी घोषणा की जिसमें प्रदेश के लोगों के घरो तक पहुंचाया जाएगा राशन, जिससे गरीबों को होगा बहुत फायदा, पंजाब सरकार द्वारा इस नीति लागू को करने के बाद अन्य राज्यों के लोग भी करने लगेंगे इसकी मांग,’ केंद्र पर तंज कसते हुए बोले केजरीवाल- ‘आप उस विचार को नहीं रोक सकते जिसका समय आ गया है; केंद्र ने हमें इस योजना को दिल्ली में लागू करने की नहीं दी थी अनुमति, लेकिन कोई बात नहीं, हम इसे पंजाब में करेंगे लागू और फिर पूरा देश करेगा इसकी मांग’
RELATED ARTICLES