राजस्थान बन चुका है अपराधों का गढ़, नवाचार हैं सिर्फ कागज़ी किले- गहलोत के बयान पर पूनियां का पलटवार: राजस्थान में कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर गरमाई सियासत, बीजेपी द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था पलटवार, सीएम गहलोत के बयान पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने ट्वीट कर साधा निशाना, लिखा- ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी एक सामान्य व्यक्ति जो राजनीति से सरोकार न रखता हो, वह भी यह बता सकता है कि आपके नवाचार हैं सिर्फ कागज़ी किले, वास्तव में राजस्थान बन चूका है अपराधों का गढ़, जहां बच्चों, बुजुर्ग, महिला, वंचितों पर होने वाले अपराध गढ़ रहे हैं नित नए कीर्तिमान, आपको शर्म आनी चाहिए कि प्रदेश के गृहमंत्री पद से इस्तीफा देने की बजाय आप केंद्र सरकार के गृहमंत्री को अपने मैसेज के जरिए यहां अपनी असफलता को दिखाने के लिए कर रहे हैं आमंत्रित,’ इससे पहले सीएम गहलोत ने विशेष चार्टर प्लेन भेज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राजस्थान की कानून व्यवस्था के संबंध में किए गए नवाचारों एवं अपराध के विरुद्ध की गई कठोर कार्रवाई की जानकारी देने के लिए किया था आमंत्रित
RELATED ARTICLES