सदन में सुनाई दी सौभाग्य योजना घोटाले की गूंज, बेनीवाल ने की CBI में FIR दर्ज करवाने की मांग: सोमवार को लोक सभा में सुनाई दी राजस्थान के अजमेर डिस्कॉम के सौभाग्य योजना घोटाले की गूंज, नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने सदन में उठाया मुद्दा, सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘अजमेर डिस्कॉम केे अंतर्गत उदयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, सीकर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, प्रतापगढ व चित्तोड़गढ जिलें में 53298 घरों में पहुंचानी थी सोलर सिस्टम के जरीए बिजली, जिनमें से अधिकतर सिस्टम कागजों में ही लगाये गए व 29885 से ज्यादा घरों में सोलर लगाना दिखाकर किया गया है बड़ा घोटाला, एक ही आधार कार्ड पर दो-दो सोलर सिस्टम दिखाकर उठा लिये गए रूपये, उपभोक्ताओं से दो से लेकर पांच हजार रूपये तक अवेध रूप से वसूले गए, जो यह इंगित करता है की किस प्रकार विधुत से जोड़ने के नाम पर किया गया है बहुत बड़ा वित्तीय घोटाला, इस पूरे मामले की केंद्र के स्तर से जांच करवाकर इसकी सीबीआई में दर्ज होनी चाहिए एफआईआर’
RELATED ARTICLES