कश्मीरी पंडितों की घर वापसी कराएगी MP सरकार तो बोले तन्खा- परिवहन व्यवस्था की जरूरत नहीं बल्कि…: कश्मीरी पंडितों के पलायंट को लेकर आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है, तो वहीं मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों को लेकर राज्य सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बड़ा बयान, मिश्रा ने कहा- ‘अगर विस्थापित कश्मीरी पंडित अपने गृह प्रदेश जाना चाहते हैं वापस, तो सरकार करेगी उनकी मदद, कांग्रेस सांसद तन्खा से निवेदन है कि वे मध्यप्रदेश में रह रहे उन कश्मीरी पंडितों की सूची उपलब्ध करा दें, जो वापस जाना चाहते हैं,’ नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर तंज कसते हुए बोले कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सासंद विवेक तन्खा- ‘मैं नरोत्तम मिश्रा के बयान का करता हूँ स्वागत, क्योंकि उन्होंने कहा है कि वे कश्मीरी पंडितों को वापस ले जाने की करेंगे पूरी व्यवस्था, लेकिन मैं उनसे कहना चाहूंगा कि कश्मीरी पंडितों को परिवहन व्यवस्था की जरूरत नहीं बल्कि सुरक्षा और पुनर्वास की नीति चाहिए’