मंगलवार को जैसे ही कर्नाटक विधानसभा का द्वार खुलेगा, मुख्यमंत्री कुमार स्वामी और उनकी कांग्रेस गठबंधन सरकार के भविष्य का फैसला हो जायेगा। 13 विधयकों के एक साथ इस्तीफ़ा देने के बाद सरकार पर अल्प मत पर आने का खतरा मंडराने लगा था।
कल शाम 2 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद कांग्रेस-जेडीएस के पास 104 विधयकों का समर्थन बचा है। अगर आज विधानसभा स्पीकर इन इस्तीफों को स्वीकार करते हैं तो सरकार का गिरना तय है।
बहुमत साबित करने की नोबत अगर आती है तो यहां बीजेपी सीधे तौर पर आसानी से बहुमत साबित कर देगी क्योंकि निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश ने न केवल मंत्री पद से इस्तीफा दिया है बल्कि समर्थन भी वापस ले लिया है। दोनों bjp को समर्थन देंगे, ये पक्का है। ऐसे में येदुरप्पा नई सरकार के मुख्यमंत्री बनेगे।