सिब्बल बोले- लद्दाख में अब कौन कर रहा चौकीदारी, तो राहुल गांधी ने फिर कहा- पीएम ने कर दिया सरेंडर

पीएम मोदी के 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम' में कोरोना पर दिए बयान पर राहुल गांधी ने किया वार, वहीं वीसी में कपिल सिब्बल ने मैप के जरिए सीमाओं के हालातों की जानकारी देकर आरएसएस की चुप्पी पर उठाए सवाल

राहुल गांधी - कपिल सिब्बल
राहुल गांधी - कपिल सिब्बल

पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. मौजूदा वक्त में देश की राजनीति में तीन टॉपिक सबसे हॉट हैं पहला चीन-भारत सीमा विवाद, दूसरा पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम तो तीसरा कोरोना संक्रमण. इस पर कांग्रेस पिछले कुछ समय से केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी चीन सीमा विवाद और कोरोना मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. पिछले कुछ समय से चीन विवाद में सरकार पर वार करने के बाद राहुल गांधी ने अपने ताजा बयान में कोरोना मामले में सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि सरकार के पास कोरोना संकट से निपटने का कोई प्लान नहीं है और पीएम ने स्थितियों को लेकर सरेंडर कर दिया है. वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने चीन मामले में मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि पीएम बताए अब लद्दाख में कौन चौकीदारी कर रहा है?

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कोविड-19 देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है. भारत सरकार की इसे हराने की कोई योजना नहीं है. पीएम चुप हैं. उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और महामारी से लड़ने के लिए मना कर दिया है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बीते दिन बिहार की एक योजना लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान को आधार बनाया है जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि पता नहीं इस बीमारी से कब निजात मिलेगी.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम’ की लॉन्चिंग में कहा था कि पता नहीं कोरोना से कब निजात मिलेगी. इसकी केवल एक दवाई हमें पता है और वो दवाई है दो गज की दूरी. ये दवाई है- मुंह ढकना, फेसकवर या गमछे का इस्तेमाल करना. जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती, हम इसी दवा से इसे रोक पाएंगे. गौरतलब है कि देश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 5 लाख से पार हो गया है. हालांकि तीन लाख लोग ठीक हो चुके हैं लेकिन अभी दो लाख मरीज शेष हैं जो चिंता का विषय है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अब तक 15,685 लोग जान गंवा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: शरद पवार को ‘कोरोना वायरस’ कहना बीजेपी को पड़ा भारी, राकंपा के साथ शिवसेना ने दिया माकूल जवाब

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी से चीन के बारे में सवाल पूछे. राहुल गांधी ने कहा कि अगर चीन ने देश की जमीन पर कब्जा किया है तो पीएम मोदी खुलकर बोलें. पार्टी सेना और सरकार के साथ खड़ी है लेकिन उन्हें सच्चाई बतानी चाहिए. वीडियो में राहुल गांधी ने चीनी सैनिकों के साथ निहत्थे भारतीय जवानों के टकराव के बारे में भी सवाल पूछा.

इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कपिल सिब्बल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वो मैप दिखाया जिसमें चीनी सैनिक देश की सीमा के 18 किमी. तक अंदर घुस आए हैं. चीनी सेना ने लद्दाख के बोटल नेक घाटी पर कब्जा कर लिया है जिसके बाद भारतीय सेना का पी13, पी12, पी11ए और पी11 तक पेट्रोलिंग का मार्ग रूक गया है. वहीं चीनी सेना लद्दाख के शहरों से केवल 8 किमी और दौलत बाग ओल्डी एयरबेस से केवल 25 किमी. की दूरी पर तैनात है.

यह भी पढ़ें: चौतरफा युद्धबंदी से कैसे निबटेगी मोदी सरकार? चीन, नेपाल, बांग्लादेश के बाद अब भूटान ने की ऐसी हरकत

कपिल सिब्बल ने वीडियो में पीएम मोदी के बयान ‘कोई सीमा में नहीं घुसा है’ का जिक्र भी किया. साथ ही आरएसएस की भूमिका और संघ की चप्पी पर भी सवाल उठाए. सिब्बल ने कहा कि अब लद्दाख में कौन चौकीदारी कर रहा है.

Leave a Reply