पॉलिटॉक्स न्यूज. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है. यहां 10 हजार बेड की व्यवस्था की गई है जिसका निरीक्षण करने खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे. लेकिन राजनीति तब घूमी जब उनके आने से पहले ही आप के नेता संजय सिंह और बीजेपी के दिल्ली सांसद गौतम गंभीर के बीच ट्वीटर वार के साथ क्रेडिट वार छिड़ गई. वार की शुरुआत संजय सिंह ने की जिस पर पलटवार करते हुए गौतम गंभीर ने तीखा प्रहार कर दिया.
हुआ कुछ यूं कि केविड सेंटर के निरीक्षण के ऐलान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर अस्पताल को लेकर हमला बोला. संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज करते हुए ट्वीट किया, ‘सुना है दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए दुनिया के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का गृह मंत्री अमित शाह ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके’ उद्घाटन करने आ रहे हैं. भाजपा कोरोना से लड़ रही है या फिर अरविंद केजरीवाल से?’
सुना है दिल्ली सरकार द्वारा बनाये गये दुनिया के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का गृह मंत्री अमित शाह “चोरी-चोरी, चुपके-चुपके” उद्घघाटन करने आ रहे हैं, भाजपा कोरोना से लड़ रही है या फिर @ArvindKejriwal से?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 27, 2020
हालांकि इस ट्वीट पर सबकी चुप्पी सधी रही लेकिन फील्ड पर अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाने वाले गौतम इस बार भी गंभीर होते दिेखे. उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘संजय जी आपके इस ट्वीट के बाद मैंने स्वयं गृह मंत्री अमित शाह जी से इस विषय पर बात की. उन्होंने बताया कि उद्घाटन करने नहीं निरीक्षण करने जा रहे हैं जिसके लिए अरविंद केजरीवाल जी को भी बुलाया है.’
संजय जी आपके इस ट्वीट के बाद मैंने स्वयं गृह मंत्री श्री @AmitShah जी से इस विषय पर बात की. उन्होंने बताया कि उद्घाटन करने नहीं निरीक्षण करने जा रहे हैं जिसके लिए @ArvindKejriwal जी को भी बुलाया है
आपकी केजरीवाल जी से बात नहीं होती या अकेले जाके क्रेडिट लेने का मन बनाया था? https://t.co/zf9oitNSY5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 27, 2020
गंभीर यही नहीं रूके और संजय सिंह पर सवाल भी दाग दिया. गंभीर ने पूछा, ‘आपकी केजरीवाल जी से बात नहीं होती या अकेले जाके क्रेडिट लेने का मन बनाया था?’ ऐसा कहकर गंभीर ने ट्वीट वार के साथ क्रेडिट वार भी शुरु कर दिया.
यह भी पढ़ें: शरद पवार को ‘कोरोना वायरस’ कहना बीजेपी को पड़ा भारी, राकंपा के साथ शिवसेना ने दिया माकूल जवाब
इस पर वार खत्म नहीं हुई बल्कि ये तो शुरुआत थी. गंभीर के ट्वीट पर जवाब देते हुए आप नेता ने फिर से ट्वीट किया और बीजेपी सांसद को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘शायद आपकी बातचीत के बाद ही गृह मंत्रालय ने फ़ोन भी किया. आपको भविष्य में भी इसी तरह केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिल-जुलकर काम करना चाहिए.’
धन्यवाद शायद आपकी बातचीत के बाद ही गृह मंत्रालय ने फ़ोन भी किया . आपको भविष्य में भी इसी तरह केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलजुलकर काम करना चाहिए. https://t.co/ENahnaE26W
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 27, 2020
बता दें, इस क्रेडिट वार की शुरुआत तो बीजेपी सांसद गंभीर ने दो दिन पहले ही कर दी थी. गंभीर ने गृह मंत्रालय के लैटर की एक कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार ने 21 जून को ये फैसला लिया कि बिना लक्षण वाले मरीजों का चेकअप घर पर ही होगा. ये सूचना अगले दिन दिल्ली सरकार को मिल गई. फिर मीडिया में LG साहब पर दबाव का ड्रामा क्यों? ऐसे में दिल्ली सीएम का नाम केजरीवाल नहीं “क्रेडिटवाल” होना चाहिए था.’
बिना लक्षण वाले मरीज़ों का चेकउप घर पर होगा! ये फ़ैसला 21 जून को @AmitShah जी ने @ArvindKejriwal जी की मौजूदगी में लिया! सूचना अगले दिन दिल्ली सरकार को मिल भी गई! फिर मीडिया में LG साहब पर दबाव का ड्रामा क्यों?
नाम केजरीवाल नहीं "क्रेडिटवाल" होना चाहिए था! #DelhiNeedsHonestCM pic.twitter.com/Fu26p9bBL7
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 25, 2020
गौरतलब है कि दिल्ली के राधास्वामी व्यास छतरपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की टीम ने 10,000 से भी ज्यादा बेड वाले प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर की जिम्मेदारी संभाली है. दावा किया जा रहा है कि यह सबसे बड़ा कोविड केयर अस्पताल है. 26 जून से करीब 2000 बेड की क्षमता वाला सेंटर काम कर रहा है जिसकी अधिकतम क्षमता 10 हजार बेड तक जा सकती है. यह अब तक का सबसे बड़ा सेंटर होगा जिसमें एक हजार से अधिक डॉक्टरों के शामिल होने की उम्मीद है.