दिल्ली: कोविड केयर सेंटर पर निरीक्षण से पहले आप और गंभीर के बीच छिड़ा ट्वीटर वार

आप नेता संजय सिंह के ट्वीट पर गंभीर का वार तो संजय सिंह ने फिर से किया पलटवार, धन्यवाद देते हुए राज्य सरकार के साथ मिलजुल कर काम करने की दी नसीयत, देश के सबसे बड़े कोविड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे अमित शाह

संजय सिंह - गौतम गंभीर
संजय सिंह - गौतम गंभीर

पॉलिटॉक्स न्यूज. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है. यहां 10 हजार बेड की व्यवस्था की गई है जिसका निरीक्षण करने खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे. लेकिन राजनीति तब घूमी जब उनके आने से पहले ही आप के नेता संजय सिंह और बीजेपी के दिल्ली सांसद गौतम गंभीर के बीच ट्वीटर वार के साथ क्रेडिट वार छिड़ गई. वार की शुरुआत संजय सिंह ने की जिस पर पलटवार करते हुए गौतम गंभीर ने तीखा प्रहार कर दिया.

हुआ कुछ यूं कि केविड सेंटर के निरीक्षण के ऐलान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर अस्पताल को लेकर हमला बोला. संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज करते हुए ट्वीट किया, ‘सुना है दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए दुनिया के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का गृह मंत्री अमित शाह ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके’ उद्घाटन करने आ रहे हैं. भाजपा कोरोना से लड़ रही है या फिर अरविंद केजरीवाल से?’

हालांकि इस ट्वीट पर सबकी चुप्पी सधी रही लेकिन फील्ड पर अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाने वाले गौतम इस बार भी गंभीर होते दिेखे. उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘संजय जी आपके इस ट्वीट के बाद मैंने स्वयं गृह मंत्री अमित शाह जी से इस विषय पर बात की. उन्होंने बताया कि उद्घाटन करने नहीं निरीक्षण करने जा रहे हैं जिसके लिए अरविंद केजरीवाल जी को भी बुलाया है.’

गंभीर यही नहीं रूके और संजय सिंह पर सवाल भी दाग दिया. गंभीर ने पूछा, ‘आपकी केजरीवाल जी से बात नहीं होती या अकेले जाके क्रेडिट लेने का मन बनाया था?’ ऐसा कहकर गंभीर ने ट्वीट वार के साथ क्रेडिट वार भी शुरु कर दिया.

यह भी पढ़ें: शरद पवार को ‘कोरोना वायरस’ कहना बीजेपी को पड़ा भारी, राकंपा के साथ शिवसेना ने दिया माकूल जवाब

इस पर वार खत्म नहीं हुई बल्कि ये तो शुरुआत थी. गंभीर के ट्वीट पर जवाब देते हुए आप नेता ने फिर से ट्वीट किया और बीजेपी सांसद को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘शायद आपकी बातचीत के बाद ही गृह मंत्रालय ने फ़ोन भी किया. आपको भविष्य में भी इसी तरह केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिल-जुलकर काम करना चाहिए.’

बता दें, इस क्रेडिट वार की शुरुआत तो बीजेपी सांसद गंभीर ने दो दिन पहले ही कर दी थी. गंभीर ने गृह मंत्रालय के लैटर की एक कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार ने 21 जून को ये फैसला लिया कि बिना लक्षण वाले मरीजों का चेकअप घर पर ही होगा. ये सूचना अगले दिन दिल्ली सरकार को मिल गई. फिर मीडिया में LG साहब पर दबाव का ड्रामा क्यों? ऐसे में दिल्ली सीएम का नाम केजरीवाल नहीं “क्रेडिटवाल” होना चाहिए था.’

गौरतलब है कि दिल्ली के राधास्वामी व्यास छतरपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की टीम ने 10,000 से भी ज्यादा बेड वाले प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर की जिम्मेदारी संभाली है. दावा किया जा रहा है कि यह सबसे बड़ा कोविड केयर अस्पताल है. 26 जून से करीब 2000 बेड की क्षमता वाला सेंटर काम कर रहा है जिसकी अधिकतम क्षमता 10 हजार बेड तक जा सकती है. यह अब तक का सबसे बड़ा सेंटर होगा जिसमें एक हजार से अधिक डॉक्टरों के शामिल होने की उम्मीद है.

Leave a Reply