बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका, जीतनराम मांझी ने तोड़ा राजद से नाता, महागठबंधन से अलग हुई हिंदूस्तान आवाम मोर्चा, जदयू से हाथ मिला एनडीए का हिस्सा बन सकती है मांझी की ‘हम पार्टी’, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं मांझी, दलित समाज में रखते हैं अच्छी पैठ, चिराग पासवान और नीतीश कुमार के मतभेद सामने आने के बाद जदयू ने बढ़ाई थी मांझी से सियासी करीबियां, वहीं मांझी ने राजद पर लगाया मांगों को दरकिनार करने का आरोप