सरकारी स्कूलों और निजी भवनों के पास से गुजर रही बिजली लाइनें होंगी शिफ्ट, हल होंगी उपभोक्ताओं की शिकायतें, ट्रिपिंग से मिलेगी राहत

सीएम गहलोत ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए अभियंताओं को दिए निर्देश, शहरों के साथ गांव-ढाणी तक उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग से राहत देने को कहा, किसी भी काम में कोताही न बरतने के सख्त निर्देश

Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

Politalks.news/Rajasthan. लॉकडाउन के बाद से प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. बार बार ट्रिपिंग के साथ बिजली बिलों में भी लगातार आ रही परेशानियों से उपभोक्ताओं को दो चार होना पड़ा है. इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपभोक्ताओं के बिजली बिलों को लेकर आए परिवादों और शिकायतों को जल्दी हल करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बारिश के मौसम में सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी स्कूलों से गुजर रही विद्युत लाइनों को हटाने के लिए अभियान चलाने और इन्हें निशुल्क शिफ्ट करने के लिए कहा है. रिहायशी भवनों तथा अन्य निजी इमारतों से गुजर रही बिजली लाइनों को भी हटाने के लिए रूपरेखा तैयार करने के आदेश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री निवास पर ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. शहरों के साथ ही गांव-ढाणी तक उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग के निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करने को कहा है. प्रदेश में बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताओं के परिवादों का जल्द से जल्द समाधान किया जाने की बात भी कही है.

सीएम गहलोत ने सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी स्कूलों से गुजर रही विद्युत लाइनों को हटाने के लिए अभियान चलाने और इन्हें निशुल्क शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बारिश के इस मौसम में आमजन को विद्युत जनित खतरों से बचाने के लिए एहतियात बरती जाए, साथ ही विद्युत तंत्र की मेंटिनेंस का काम समय पर करने को कहा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान को स्वास्थ्य सेवाओं में सिरमोर बनाना सपना, कोई इलाज के लिए बाहर न जाए है ध्येय: सीएम गहलोत

सीएम गहलोत ने जिला एवं उपखंड स्तर पर अभियंताओं को प्रदेश की आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेने को कहा. इसके साथ ही इस काम में किसी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को रिहायशी भवनों तथा अन्य निजी इमारतों से गुजर रही बिजली लाइनों को हटाने के लिए रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply