‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पीसीसी नहीं जाना बना चर्चा का विषय’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: पीसीसी में राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री गहलोत का पीसीसी जाने का पूर्व निर्धारित था कार्यक्रम, वहीं सचिन पायलट के पीसीसी जाने की पहले से नहीं थी सूचना, ऐसे में पायलट के पीसीसी जाने की खबर के बाद मुख्यमंत्री गहलोत का पीसीसी जाने का कार्यक्रम हुआ स्थगित, इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई चर्चाएं, जबकि ‘इंदिरा रसोई योजना’ के उद्घाटन के कारण हुआ मुख्यमंत्री गहलोत का पीसीसी जाने का कार्यक्रम रद्द, लेकिन इस पर भी आया तर्क इंदिरा रसोई योजना का उद्घाटन और पीसीसी का कार्यक्रम दोनों पहले से पूर्व निर्धारित, दोनों कार्यक्रमों में जाना था मुख्यमंत्री गहलोत को, फिर पीसीसी जाने का कार्यक्रम ही क्यों हुआ निरस्त, तो क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले दिनों हुए बदलाव से हैं नाराज, इसका जवाब केवल सीएम गहलोत के पास

Img 20200820 Wa0182
Img 20200820 Wa0182
Google search engine