ईमानदार RAS पर हाथ डालना भारी पड़ा सबसे ज्यादा ट्रेप करने वाले RPS को, नरोत्तम वर्मा का हुआ तबादला: एसीबी की ओर से बिना प्रोसेस के RAS अधिकारी भागचंद बधाल को पूछताछ के लिए ले जाने का मामले में आखिर ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा पर गिरी गाज, RAS एसोसिएशन के दबाव के चलते गृह विभाग ने नरोत्तन लाल वर्मा का एसीबी से सीआईडी सीबी इंटेलिजेंस में कर दिया तबादला, कुछ दिन पूर्व RAS भागचंद बधाल को बिना नियमों के पूछताछ के लिए बुलाने पर RAS एसोसिएशन जताई थी नाराजगी और मुख्य सचिव के सामने पेश होकर की थी कार्रवाई की मांग, 2016 से ACB में कार्यरत नरोत्तम वर्मा ने पिछले छह साल में देश में सबसे ज्यादा 150 से अधिक किए हैं महत्वपूर्ण ट्रेप, वहीं 1999 बैच के सीनियर RAS भागचंद बधाल बेहद ईमानदार छवि के माने जाते हैं अफसर, वसुंधरा सरकार में न्याय आपके द्वार अभियान की सफलता का श्रेय दिया जाता है बधाल को, 2013 से 2018 तक मुख्यमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर रही है बधाल की पोस्टिंग

img 20220505 075512
img 20220505 075512
Google search engine