Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पुलिस स्टेशन पर बुलडोजर चलेगा कि नहीं? रेप पीड़िता से थाने में...

पुलिस स्टेशन पर बुलडोजर चलेगा कि नहीं? रेप पीड़िता से थाने में हुए बलात्कार मामले में बोले अखिलेश: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की पीड़िता के परिवार से मुलाकात, मुलाकात के बाद बोले अखिलेश- ‘पीड़िता की मां है बहुत दुखी, जिसकी वजह से वो अपनी बात तक नहीं बता पा रही है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी दीवारें कर रखी हैं इतनी मोटी कि जनता की आवाजें उन तक नहीं पहुंच पाती, चंदौली, गोरखपुर, हाथरस में क्या हुआ आप सबने देखा ही था, जिसने भी ये कृत्य किया है उसे सजा हो, वो जेल जाए और उसे नौकरी से किया जाए बर्खास्त, जीरो टॉलरेंस क्या है गरीब आदमी थाने में जाने से भी घबरा रहा है, डायल 100 को मजबूत करने की बजाए केवल नंबर में बदल दिया, अब क्या पुलिस स्टेशन पर बुलडोजर चलेगा कि नहीं चलेगा?’ दरअसल ललितपुर में नाबालिग किशोरी के साथ हुआ था गैंगरेप, लेकिन जब पीड़िता अपना बयान दर्ज करवाने पहुंची थाने तो थानाध्यक्ष ने ही कर दिया पीड़िता के साथ बलात्कार, हालांकि पुलिस ने आरोपी थानाध्यक्ष को कर लिया है गिरफ्तार

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
ईमानदार RAS पर हाथ डालना भारी पड़ा सबसे ज्यादा ट्रेप करने वाले RPS को, नरोत्तम वर्मा का हुआ तबादला: एसीबी की ओर से बिना प्रोसेस के RAS अधिकारी भागचंद बधाल को पूछताछ के लिए ले जाने का मामले में आखिर ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा पर गिरी गाज, RAS एसोसिएशन के दबाव के चलते गृह विभाग ने नरोत्तन लाल वर्मा का एसीबी से सीआईडी सीबी इंटेलिजेंस में कर दिया तबादला, कुछ दिन पूर्व RAS भागचंद बधाल को बिना नियमों के पूछताछ के लिए बुलाने पर RAS एसोसिएशन जताई थी नाराजगी और मुख्य सचिव के सामने पेश होकर की थी कार्रवाई की मांग, 2016 से ACB में कार्यरत नरोत्तम वर्मा ने पिछले छह साल में देश में सबसे ज्यादा 150 से अधिक किए हैं महत्वपूर्ण ट्रेप, वहीं 1999 बैच के सीनियर RAS भागचंद बधाल बेहद ईमानदार छवि के माने जाते हैं अफसर, वसुंधरा सरकार में न्याय आपके द्वार अभियान की सफलता का श्रेय दिया जाता है बधाल को, 2013 से 2018 तक मुख्यमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर रही है बधाल की पोस्टिंग
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img