पुलिस स्टेशन पर बुलडोजर चलेगा कि नहीं? रेप पीड़िता से थाने में हुए बलात्कार मामले में बोले अखिलेश: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की पीड़िता के परिवार से मुलाकात, मुलाकात के बाद बोले अखिलेश- ‘पीड़िता की मां है बहुत दुखी, जिसकी वजह से वो अपनी बात तक नहीं बता पा रही है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी दीवारें कर रखी हैं इतनी मोटी कि जनता की आवाजें उन तक नहीं पहुंच पाती, चंदौली, गोरखपुर, हाथरस में क्या हुआ आप सबने देखा ही था, जिसने भी ये कृत्य किया है उसे सजा हो, वो जेल जाए और उसे नौकरी से किया जाए बर्खास्त, जीरो टॉलरेंस क्या है गरीब आदमी थाने में जाने से भी घबरा रहा है, डायल 100 को मजबूत करने की बजाए केवल नंबर में बदल दिया, अब क्या पुलिस स्टेशन पर बुलडोजर चलेगा कि नहीं चलेगा?’ दरअसल ललितपुर में नाबालिग किशोरी के साथ हुआ था गैंगरेप, लेकिन जब पीड़िता अपना बयान दर्ज करवाने पहुंची थाने तो थानाध्यक्ष ने ही कर दिया पीड़िता के साथ बलात्कार, हालांकि पुलिस ने आरोपी थानाध्यक्ष को कर लिया है गिरफ्तार
RELATED ARTICLES