Politalks.News/LaluPrasadYadav. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले मामले में जमानत के बाद आज उन्हें दिल्ली AIIMS से भी छुट्टी मिल गई है. 22 अप्रैल को लालू को जमानत तो मिल गई थी लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते वो पिछले 12 दिनों से AIIMS में भर्ती थे. लालू यादव को एम्स से छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद वो दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि वो कुछ दिन दिल्ली में ही रहेंगे. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लालू अपने पुराने अंदाज में दिखे और कहा कि, ‘मैं अब ठीक हूं जल्द ही बिहार जाऊंगा.’ इसके साथ ही उन्होंने बिहार के सियासी गलियारों में परिवर्तन की अटकलों को लेकर भी खुलासा किया. वहीं तेजप्रताप यादव के बयान कि नीतीश कुमार बहुत जल्द हमारे साथ आने वाले है’ पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘मैं RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं जो भी फैसला लेना होगा वो मैं ही लूंगा.’
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने के बाद अब AIIMS हॉस्पिटल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद वो दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पहुंचे हैं. बेटी मीसा भारती के आवास पर पहुंचे से पहले लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बात भी की. लालू ने कहा कि, ‘मैं अब ठीक हूं डॉक्टरों की देखरेख में मुझे डिस्चार्ज किया गया है और एक हफ्ते बाद फिर डॉक्टरों ने बुलाया है अगर सब कुछ ठीक रहा तो उसके बाद में पटना जाऊंगा.’ वहीं पुरे देश भर में लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुई सियासत पर भी लालू प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, ‘ऐसा करके देश के टुकड़े करने की साजिश हो रही है. कोई क्यों जा रहा है मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने. किसी को पढ़ना है तो मंदिर में जाकर पढ़ो. यह तो इरिटेट किया जा रहा है लोगों को जो कि देश के लिए बहुत खराब हो रहा है. दंगा-फसाद कराने के लिए ही यह सबकुछ हो रहा है.’
यह भी पढ़े: MNS के कंधे पर बंदूक रख BJP ने घोटा हिंदुत्व का गला- इशारों इशारों में राउत ने साधा ठाकरे पर निशाना
मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव के जातीय जनगणना पर किए गए ट्वीट को लेकर कहा कि, ‘तेजस्वी यादव ने सही कहा, जातीय जनगणना होनी चाहिए क्योंकि इससे हर तबके को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा. दरससल तेजस्वी यादव ने कहा था कि, जातीय जनगणना बिहार में नहीं होती है तो कोई दूसरी भी जनगणना हम नहीं होने देंगे.’ वहीं मंगलवार को परशुराम जयंती के अवसर पर पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव शरीक हुए थे. तेजस्वी ने भूमिहार और ब्राह्मण समाज को आरजेडी के साथ जुड़ने को लेकर कई बाते कहीं थी. जब लालू यादव से तेजस्वी के परशुराम जयंती समारोह में जाने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘परशुराम जयंती में तेजस्वी यादव गए और सब लोग को अपनी तरफ लाए, यह बहुत अच्छी बात है.’
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद से अटकलें लगने लगी थी कि बहुत जल्द बिहार में बड़ा खेला होने वाला है. हालांकि इन सभी सियासी कयासों पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने विराम लगा दिया था. वहीं लालू के ठीक होकर वापस बिहार जाने की खबर ने इन अटकलों को हवा दे दी है. हालांकि जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘यह बहुत खुशी की बात है कि इफ्तार पार्टी में नीतीश और तेजस्वी एक साथ नजर आए, लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि दोनों आदमी एक साथ पॉलिटिक्स में आएं.’
यह भी पढ़े: प्रदेश भाजपा को हाईकमान ने दिए निर्देश कि जितना हो सके राजस्थान सरकार को बदनाम करो- गहलोत
वहीं लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के दिए गए बयान कि, ‘नीतीश कुमार से बात हो चुकी है और जल्द वो हमारे साथ होंगे,’ से जुड़े सवाल पर लालू ने कहा कि, ‘तेजप्रताप हमारे बड़े बेटे हैं लेकिन मैं राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं, मैं डिसाइड कर लूंगा क्या करना है और क्या नहीं.’ वहीं बिहार की भूमि से अपनी नई पार्टी बनाने का एलान कर चुके चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से जुड़े सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, ‘वे सारा देश घूम लिए… और लौटा दिए गए.. अब वहीं पहुंच गए हैं जहां उनका कोई ठिकाना नहीं होगा.’