MNS के कंधे पर बंदूक रख BJP ने घोटा हिंदुत्व का गला- इशारों इशारों में राउत ने साधा ठाकरे पर निशाना

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर हटाने को लेकर तेज हुई सियासत, राज ठाकरे के अल्टीमेटम के अनुरूप MNS कार्यकर्त्ता लाउडस्पीकर उतरवाने के लिए उतर आए सड़कों पर और मस्जिदों के सामने बजाई हनुमान चालीसा, बोले राज ठाकरे- मुझे आ रहे हैं धमकीभरे फोन, लेकिन ये आंदोलन आगे भी यूं ही चलता रहेगा, तो वहीं बोले संजय राउत- 'हम इतने नीचे नहीं गिरे हैं, हम आज भी चल रहे हैं बालासाहेब के सिद्धांतों पर, प्रदेश की महाविकास अघाड़ी सरकार कानून के तहत चल रही है, किसी के दिए 'अल्टीमेटम' पर नहीं

‘हम आज भी चल रहे हैं बालासाहेब के सिद्धांतों पर’
‘हम आज भी चल रहे हैं बालासाहेब के सिद्धांतों पर’

Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुई सियासत नहीं ले रही थमने का नाम. लाउडस्पीकर को लेकर 3 मई का अल्टीमेटम समाप्त होने के बाद राज ठाकरे और उनके कार्यकर्ता 4 तारीख यानी बुधवार को अपने ऐलान के अनुसार लाउडस्पीकर उतरवाने रोड पर उतर आए. आज महाराष्ट्र में मस्जिदों के बाहर अजान के जवाब में हनुमान चालीसा बजाई गई. मनसे कार्यकर्ताओं ने इसके वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. कार्य़कर्ताओं ने उन मस्जिदों के पास हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश की जहां लाउडस्पीकर लगे थे. वहीं पुलिस ने भी बड़ी संख्या में मनसे कार्य़कर्ताओं को पकड़ा. अब इस पुरे मामले को लेकर शिवसेना के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी और मनसे पर जमकर निशाना साधा. संजय राउत ने कहा कि, ‘MNS के कंधे पर बंदूक रख बीजेपी ने आज हिंदुत्व का गला घोटा है.’

महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर सियासत अब और भी तेज हो गई है. एमएनएस चीफ राज ठाकरे के आह्वान पर अमल करते हुए एमएनएस कार्यकर्ताओं ने ठाणे और नवी मुंबई में साढ़े पांच बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस बीच, प्रशासन की तरफ से एमएनएस कार्यकर्ताओं की धरपकड़ शुरू हो गई है. वहीं बुधवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि, ‘मेरा विरोध किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि सामाजिक है. लाउडस्पीकर से दूसरों को दिक्कत होती है, अगर गलत तरीके से लाउडस्पीकर मंदिरों पर लगा है तो उसे भी उतारना चाहिए. हम किसी भी धार्मिक स्थल पर नियमों को तोड़ने वाले लाउडस्पीकर के पक्ष में नहीं हैं. ठाकरे ने कहा कि, हमने जो पहले ऐलान किया था उसी की तर्ज पर काम किया है. पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ रही है लेकिन मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि यहां 1500 मस्जिदों में से आज भी 135 पर लाउडस्पीकर से अजान हुई है. तो फिर इन पर एक्शन क्यों नहीं.

यह भी पढ़े: प्रदेश भाजपा को हाईकमान ने दिए निर्देश कि जितना हो सके राजस्थान सरकार को बदनाम करो- गहलोत

राज ठाकरे ने आगे कहा कि, मुझे आज की कार्रवाई के बाद धमकी भरे फ़ोन आ रहे हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूँ कि ये आंदोलन एक दिन का नहीं था ये आगे भी चलता रहेगा जब तक लाउडस्पीकर हटाए नहीं जाते. यह एक दिन का आंदोलन नहीं है, यह आगे भी तब तक चलता रहेगा जब तक सारे लाउडस्पीकर बंद नहीं होते. वहीं इस पुरे विवाद को लेकर शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद ने इशारों इशारों में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बुधवार को पत्रकार वार्ता करते हुए संजय राउत ने कहा कि, ‘महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का किसी प्रकार से कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और कोई भी उनकी पार्टी को हिंदुत्व ना सिखाए. जनता उन लोगों पर गौर नहीं करते, जो ‘छद्म हिंदुत्ववादियों’ के समर्थन से शिवसेना के खिलाफ साजिश रचते हैं.

संजय राउत ने कहा कि, ‘महाराष्ट्र में अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करता है, तो सरकार उससे निपटने में सक्षम है. महाराष्ट्र में स्थिति उस स्तर तक भी नहीं पहुंची है, जहां लाउडस्पीकर हटाने को लेकर एक आंदोलन की जरूरत हो. सभी मस्जिदों ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर अनुमति ली है. बीजेपी अपने चिर परिचित अंदाज में MNS के कंधे पर बंदूक रख आज हिंदुत्व का गला घोटा है. महाराष्ट्र के कई मंदिरो में इसमें शिरडी, त्र्यंबकेश्वर जैसे मंदिर शामिल है इसमें सुबह पांच बजे की आरती नहीं हो सकी. खुफिया विभाग की रिपोर्ट से जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक़ मैंने यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री दफ़्तर पर सुबह कई फ़ोन और ईमेल के ज़रिए कई लोगों ने मंदिरों पर सुबह होने वाली आरती बंद करने पर नाराज़गी जतायी है. आज के दिन को काला दिन कह सकते है.’

यह भी पढ़े: डॉ किरोड़ी मीणा के सिविल लाइंस पहुंचने पर मचा हड़कंप, मेंटली टॉर्चर हुए बाबा ने पुलिस को दी ये चेतावनी

वहीं राज ठाकरे ने दिवंगत बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर साझा किया था, जिसमें शिवसेना संस्थापक यह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘जिस दिन उनकी पार्टी सत्ता में आएगी, सड़कों पर नमाज अदा करना बंद कर दिया जाएगा और मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएंगे.’ राज ठाकरे द्वारा शेयर किये इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि, ‘हम इतने नीचे नहीं गिरे हैं, हम आज भी उनके सिद्धांतों पर चल रहे हैं. बाला साहेब ने लाउडस्पीकर और सड़क पर नमाज अदा करने को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया था. सत्ता में आने के बाद उन्होंने इसे रोका भी. शिवसेना को कोई हिंदुत्व ना सिखाए.’ राज ठाकरे का नाम लिए बिना संजय राउत ने कहा कि, ‘उद्धव ठाकरे नीत महा विकास अघाड़ी सरकार कानून के तहत चल रही है, किसी के दिए ‘अल्टीमेटम’ पर नहीं.

राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार है. भले ही राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार हो, लेकिन इसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे ही कर रहे हैं. वह शिवसेना प्रमुख हैं और हिंदूहृदय सम्राट बाल ठाकरे के पुत्र हैं. इसलिए, उन्हें सड़कों पर नमाज पढ़ने और मस्जिदों में अवैध लाउडस्पीकर के बारे में सलाह की जरूरत नहीं है.’ कुछ मस्जिदों के पास मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर राउत ने कहा, ‘मैंने कोई आंदोलन नहीं देखा. अगर कोई अनधिकृत लाउडस्पीकर लगा ही नहीं है, तो आपको ही यह तय करना होगा कि आप विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं या कोई गैरकानूनी काम कर रहे हैं.’

Leave a Reply