राजधानी में चल रहे चिकित्सकों के धरने-प्रदर्शन पर बोले डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- बिल को लेकर चिकित्सा मंत्री विधानसभा में रख चुके है अपनी बात, चिकित्सकों की कोई भी समस्या है तो वो मुख्यमंत्री या सरकार के प्रतिनिधियों के सामने बता सकते है अपनी बात, जनता के साथ में नहीं होना चाहिए अन्याय, जो मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं उनका होना चाहिए इलाज, चिकित्सकों के लिए ऐसा रवैया नहीं है उचित, सीकर में एक बच्चे की मौत का मामला आया है सामने यह है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, आंदोलन का होता है अपना तरीका, आंदोलन करना है संवैधानिक अधिकार लेकिन इलाज से मुंह मोड़ना है गलत, लोगों का इलाज नहीं करना यह है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण