प्रदेश भाजपा में हुए नेतृत्व परिवर्तन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने BJP पर कसा तंज, आज PCC में मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने साधा BJP पर निशाना, डोटासरा ने कहा- मोहरे बदलने से सत्ता में आया नहीं जा सकता, बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन उनका आंतरिक मामला है मुझे उस पर कुछ नहीं कहना, लेकिन मोहरे बदलने से सत्ता में नहीं आया जा सकता, मोहरे बदलने से काम नहीं चलेगा, बीजेपी को बदलनी पड़ेगी अपनी विचारधारा, अपने बयान में डोटासरा ने कहा- बीजेपी सवा 4 साल में विपक्ष की भूमिका निभाने में फैल रही पूरी तरह से, न भाजपा में एकजुटता है और न ही उन्होंने जनता की समस्याओं को उठाया पुरजोर तरीके से, आगे अपनी सरकार की तारीफ में डोटासरा ने कहा- हमारी सरकार ने जनता के मुद्दे सुलझाए और कर रहे हैं अच्छा काम, बता दे भाजपा आलाकमान ने सतीश पूनियां को हटाकर सांसद सीपी जोशी को नियुक्त किया प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष