CM Gehlot’s big statement on the court’s decision on Rahul Gandhi: ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है…’ वाले बयान से जुड़े मानहानि केस में सूरत की सेशन कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी BJP पर हमलावर है. हालाँकि राहुल गांधी को जमानत मिल गयी है और वह दिल्ली वापस आ गए है. वही इस मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने BJP पर निशाना साधा है और कहा है कि राहुल गांधी सत्य एवं अहिंसा के सिपाही हैं, सरकारी तंत्र के दबाव में वो असत्य के सामने झुकने वाले नहीं हैं, राहुल जी एवं कांग्रेस पार्टी फासिस्ट ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ती रहेगी. वही आज भरतपुर पहुंचे CM गहलोत मीडिया से बातचीत के दौरान भी RSS और BJP पर जमकर अपनी भड़ास निकली है.
बता दे आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर में मेगा जॉब फेयर में हिस्सा लेने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने से मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर BJP और RSS पर जोरदार निशाना साधा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने BJP पर तंज हमला करते हुए कहा कि राहुल की भाजपा भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है, सांसद राहुल गांधी पार्लियामेंट में बोलना चाहता है, लेकिन रोकने का काम पहली बार देख रहा हूं. CM ने आगे कहा कि, सत्ता पक्ष खुद ही पार्लियामेंट को डिस्टर्ब कर रहा है, जबकि सत्तापक्ष की ड्यूटी होती है कि वो पार्लियामेंट को चलवाए, उसके लिए वी समझाइश करे, बातचीत करे ये कायदा होता है, लेकिन यहां उल्टा हो रहा है. CM अशोक गहलोत ने अपने बयान में आगे कहा कि जब से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकली है, तब से ये लोग घबरा गए हैं, बौखला गए हैं, इसलिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं
आगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घमंडी बताते हुए कहा कि मुझे हंसी आती है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में केस रजिस्टर्ड कर राहुल गांधी के घर पर भेज दिया. यह 75 साल में पहला कोई केस होगा, जब कोई नेता किसी राज्य की जनता की समस्या को मीडिया के माध्यम से कहे, तो उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर दिया. पुलिस भी भेज दी, नोटिस दे रहें है, सवाल पूछ रहे हैं. इसकी पूरा देश निंदा कर रहा है. गहलोत ने कहा कि यह बात उनको अभी समझ में नहीं आ रही है, अभी मोदी जी और अमित शाह बहुत घमंड में चल रहे हैं, इनकी पार्टी में भी यह बहस शुरू हो गई है कि ये पार्टी का मजाक क्यों उड़वा रहे हैं. CM ने आगे कहा कि पार्टी के लोगों की मोदी जी के सामने बोलने की हिम्मत नहीं होती है, राजस्थान के 25 सांसद हैं, लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जाकर ईआरसीपी की हकीकत नहीं कह सकते, राजस्थान के ही जल शक्ति मंत्री है, लेकिन वो मोदी को ईआरसीपी के बारे में नहीं बोल सकते. एक तरह से इनकी पार्टी में भी तानाशाही रवैया हो गया है, कोई बोल नहीं पा रहा है
वही RSS पर निशाना साधते हुए CM अशोक गहलोत ने मीडिया में कहा कि राहुल गांधी की तरह अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी ने कितने ही पॉलिटिकल कमेंट किए होंगे, कोई सोच भी नहीं सकता. उस समय इस तरह के कोर्ट केस नहीं हुआ करते थे. गहलोत ने कहा कि यह लोग राहुल गांधी को मीर जाफर कहते हैं. जबकि हकीकत में मीर जाफर की भूमिका तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने निभाई थी. इन्होंने अंग्रेजों का साथ देकर देश को धोखा दिया था. वही गुजरात के सूरत जिला न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह का कमेंट किया है, इस तरह के पॉलिटिकल कमेंट तो चलते रहते हैं. हम तो 40-50 साल से देख रहे हैं, अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी ने तो इस तरह के पॉलिटिकल कमेंट जाने कितने ही किए होंगे, कोई सोच भी नहीं सकता. वो जमाना और था यह जमाना और है, बस इतना ही फर्क है. उस समय इस तरह के कोर्ट केस नहीं हुआ करते थे
आगे जुडिसरी पर भरोसे कि बात करते हुए CM गहलोत ने कहा कि मोदी सरनेम वाले लोग ही ऐसी हरकत क्यों करते हैं, क्योंकि वो समझते हैं कि मोदी उनका अपना आदमी है और उन्हें बचा लेगा हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कमेंट किया है वह एक पॉलीटिकल कमेंट है, उसको लेकर कोर्ट में जाना ठीक नहीं है. CM ने आगे कहा कि हमें जुडिसरी पर पूरा भरोसा है, आने वाले समय में सही फैसला होगा और विपक्ष जो मैसेज देना चाहता है उसमें वो सफल नहीं हो पाएंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी एक बहुत ही साहसी शख्स हैं, मोदी जी जैसे व्यक्ति से वही मुकाबला कर सकते हैं एनडीए गवर्नमेंट से मुकाबला करने में राहुल गांधी सक्षम हैं. CM गहलोत ने कहा कि उन्होंने अकेले यात्रा की और पूरे देश को उद्वेलित कर दिया, उन्होंने जनता को बताया कि महंगाई, बेरोजगारी, हिंसा और गरीब, अमीर के बीच में खाई बढ़ती जा रही है. ये चारों महत्वपूर्ण मुद्दे हैं और इन मुद्दों पर मोदी जी और अमित शाह का ध्यान जाता नहीं है. उनका ध्यान जाता है तो बदला लेने पर.