धमकी दे रहा है, यानि गर्मी शांत नहीं हुई, मार्च के बाद हो जाएगी- सपा प्रत्याशी के बयान पर भड़के योगी

10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी और ये लोग किसी थाने की चौखट पर ‘बख्श दो’ की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे, यह लोग तमंचावादी है और इन तमंचावादियों का उपचार है हमारे पास, ऐसे तमंचावादियों से हमारी जेसीबी और बुलडोजर निपटना जानते हैं- सीएम योगी

img 20220130 144539
img 20220130 144539

Politalks.News/UttarPradeshElection. देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का घमासान अपने चरम पर है. लेकिन उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे देशभर में एक बार अलग ही कौतूहल बना हुआ है. तो वहीं यूपी के सभी राजनीतिक दलों खासकर सपा गठबंधन और बीजेपी के बीच बयानबाजी बहुत तीखी हो चली है और आरोप-प्रत्यारोप की जुबानी जंग धारदार है. इसी कड़ी में बीते रोज बीजेपी के फायर ब्रांड नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर सपा प्रत्याशियों पर योगी ने करारे हमले किए. सीएम योगी ने कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के बयान पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि, ‘वो धमकी दे रहा है, यानि गर्मी अभी शांत नहीं हुई है, मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी.’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक ट्वीट करके कहा कि, ‘कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी नाहिद हसन धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है! मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी….’ योगी ने जनता को भरोसा दिलाते हुए यह भी कहा कि पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी और ये लोग किसी थाने की चौखट पर ‘बख्श दो’ की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़े: गाजियाबाद में अखिलेश-जयंत का बड़ा दावा- ‘उत्तरप्रदेश से नहीं, असली सरप्राइज तो आएगा गुजरात से’

यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में जनता से सवाल भी किया कि मुजफ्फरनगर दंगे के दोषी और रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले ‘जनता-जनार्दन’ से वोट मांगने के हकदार हैं? योगी ने आगे कहा कि, ‘मुजफ्फरनगर दंगे में हिन्दुओं को बंदूकों से भूना गया था, 60 से अधिक हिन्दू मारे गए थे और 1500 से अधिक जेल में बंद किए गए थे और गांव के गांव खाली हो गए थे, सपा की यही पहचान है.’

वहीं गाजियाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट को निशाना बनाते हुए कहा कि, ‘जो लोग मुरादाबाद, स्याना में आतंक का पर्याय थे वो पांच सालों तक बिल में छिपे हुए थे, लेकिन जैसे ही चुनाव आया वो सभी बाहर आ गए और सोचने लगे की सपा का साथ लेकर अपने मंसूबे फिर से पूरे करेंगे. लेकिन ये नया यूपी है यहां कानून का ही राज है और रहेगा.’

यह भी पढ़े: बनती है सपा सरकार तो जयंत की हो जायेगी छुट्टी और दिखेंगे आजम और अतीक- शाह के सियासी डोरे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, ‘टिकट बंटवारे को लेकर सपा और बसपा में एक प्रतियोगिता चल रही है कि कौन कितने बड़े अपराधी को टिकट दे दे. मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘दंगों के कारण मारे गए निर्दोषों के खून से और निर्दोष रामभक्तों पर गोलियों से जिनकी टोपियां रंगी हुई हों वे लोग आज शांति का उपदेश दे रहे हैं, इन्हें बोलने में जरा भी संकोच नहीं होता. चुनाव में इन्होंने फिर से उन्हीं दागी लोगों को प्रत्याशी बनाया है.’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, इनका चोला समाजवादी+सोच दंगावादी+सपने परिवारवादी हैं, यह लोग तमंचावादी है और इन तमंचावादियों का उपचार हमारे पास है. सीएम योगी ने कहा कि, ‘ऐसे तमंचावादियों से हमारी जेसीबी और बुलडोजर निपटना जानते हैं. सीएम योगी ने आगे कहा, सपा सरकार का एक ही विकास दिखाई देता है, वह है कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल का, कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के बाहर उनका कोई विकास दिखाई नहीं देता, न सड़क का न बिजली का और न ही पानी का.

सीएम योगी कहा कि, सपा अपराधियों को टिकट देती है. मुरादाबाद में हुए टिकट बंटवारे को लेकर सीएम योगी ने कहा, यहां सपा के उम्मीदवारों को देखिए…उनमें से एक ने कहा था, ‘अफगानिस्तान में तालिबान को देखना अच्छा है’… तालिबान का मतलब मानवता के विरोधी… आप बेशर्मी से इसका समर्थन कर रहे हैं… और सपा उन्हें टिकट देती है.

Leave a Reply