गाजियाबाद में अखिलेश-जयंत का बड़ा दावा- ‘उत्तरप्रदेश से नहीं, असली सरप्राइज तो आएगा गुजरात से’

उत्तरप्रदेश के चुनावी रण में जुबानी हमले और सियासी दावे हुए तेज, मेरठ और मुज्जफरनगर के बाद अखिलेश-जयंत ने गाजियाबाद में भरी हूंकार, बोले- 'यूपी के मतदाताओं के लिए जिन्ना नहीं है कोई मुद्दा, ऐसे मुद्दों से हमारा नहीं है कोई लेना-देना, हम पढ़े-लिखे हैं और करते हैं नौकरी की बात, प्रदेश को देंगे झूट मुक्त सरकार'

गाजियाबाद में अखिलेश-जयंत का बड़ा दावा
गाजियाबाद में अखिलेश-जयंत का बड़ा दावा

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों के एलान के साथ ही सियासत भी गरमा गई है. सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी चुनावी रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं. बात करें उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तो यहां मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (BJP) के बीच देखा जा रहा है. बीजेपी जहां प्रदेश में एक बार फिर सत्ता वापसी की आस लगाए बैठी है तो वहीं समाजवादी पार्टी अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन को मजबूत कर जनता का मन टटोलने में जुटी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और RLD प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) एक के बाद एक संयुक्त प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में एक संयुक्त प्रेसवार्ता के जरिये अखिलेश और जयंत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

मेरठ और मुज्जफरनगर में संयुक्त प्रेसवार्ता करने के बाद आज अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का काफिला गाजियाबाद पहुंचा. गाजियाबाद में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर से लेकर पूर्वांचल के गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होगा, हमारा गठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहा है. उत्तर प्रदेश की जनता अब मन बना चुकी है. यहां से कोई भी सरप्राइज नहीं आने वाला है. असली सरप्राइज गुजरात से आएगा, क्योंकि यूपी चुनाव के बाद गुजरात में होने हैं विधानसभा चुनाव.’ अखिलेश ने कहा कि, ‘बीजेपी ने यूपी के विकास का रास्ता रोक दिया है. इसलिए जनता ने बीजेपी के सफाया करने का मन बना लिया है.’

यह भी पढ़े: बनती है सपा सरकार तो जयंत की हो जायेगी छुट्टी और दिखेंगे आजम और अतीक- शाह के सियासी डोरे

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, ‘सपा सरकार बनने पर समाजवादी कैंटीन, समाजवादी किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे. जहां गरीब श्रमिकों, राहगीरों, बेघरों को सस्ती दरों पर राशन और अन्य वस्तुएं मिल सकेंगी. इस कैंटीन में 10 रूपये थाली की व्यवस्था की जाएगी. समाजवादी कैंटीन एवं समाजवादी थाली से गरीब श्रमिकों, बेरोजगारों, बेघरों को सहायता मिलेगी.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘देश की मोदी सरकार के राज में हमारे देश का अन्नदाता परेशान है, ये चुनाव किसानों और मजदूरों का है. आज मुझे खुशी है इस बात की मेरे साथ जयंत चौधरी जी हम दोनों मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहे हैं.’

यूपी चुनाव के मद्देनजर डोर टू डोर प्रचार कर रहे अमित शाह पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जिस घर का दरवाजा वो(अमित शाह) बजाएं या डोर-टू-डोर कैंपेन में वो जाएं तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं कि जिस समय वे सरकार में आए थे उस समय सिलेंडर की कीमत क्या थी और आज क्या है?’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अगर कोई नेगेटिव पॉलिटिक्स कर रहा है तो वह BJP कर रही है. हम दोनों लोग नकारात्मक पॉलिटिक्स खत्म करना चाहते है… हम सब एक हैं और गंगा जमुनी तहजीब को आगे ले जा कर खुशहाली का रास्ता तय करना चाहते हैं.’ इस दौरान अखिलेश और जयंत ने लाल पोटली में रखे गेंहू को हाथ में लेकर अन्न संकल्प लिया.

यह भी पढ़े: नक़ल/पेपर लीक को रोकने के लिए बिल लाएगी गहलोत सरकार, कहा- नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को

वहीं पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि, ‘उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में फैसला मतदाताओं को करना है. एक तरफ वो सरकार है जो किसानों को दबाना चाहती है, जहां कोई सुनवाई नहीं होती, जहां कोई वादा पूरा नहीं होता और दूसरी तरफ RLD और सपा का प्रयास है. हमें मुकाबला झूठ और नफरत फैलाने वाले लोगों से करना है.’ जयंत चौधरी ने कहा कि, ‘यूपी के मतदाताओं के लिए जिन्ना कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे मुद्दों से हमारा कोई लेना-देना नहीं. हम पढ़े-लिखे हैं और नौकरी की बात करते हैं और प्रदेश को झूट मुक्त सरकार देंगे.’

जयंत चौधरी ने कहा कि, ‘रोजगार देश के युवाओं का अधिकार है लेकिन जब अपना अधिकार मांगने ये युवा जाते हैं तो इन युवाओं पर लाठियां बरसाई जाती हैं जिससे इस सरकार की नीयत का असल पता चलता है. युवा अवसर का इंतजार करते हैं, उनकी उम्र निकल जाती हैं, लेकिन भर्ती नहीं निकलती. एक ओर किसान-युवा विरोधी और झूठी सरकार है, दूसरी ओर हम सच की बात करने वाले, विकास के विजन के साथ काम करने वाले हैं, फैसला आपका है.’

Leave a Reply