यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्याशियों की चौथी सूची, 24 महिलाओं को दिया टिकट: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा का क्रम जारी, इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की चौथी सूची की जारी, चौथी लिस्ट में भी प्रियंका ने 40% टिकट महिलाओं को देने के वादे के तहत 24 महिलाओं को दिया टिकट, कांग्रेस की पहली सूची में 125 उम्मीदवारों में 50 महिलाओं को, दूसरी सूची में 41 में से 16 और तीसरी सूची में 89 में 37 महिलाओं को बनाया गया है प्रत्याशी, चौथी सूची में कांग्रेस ने हाथरस से कुलदीप कुमार सिंह, कासगंज से कुलदीप पांडे, किशनी से विनय नारायण सिंह, बीसलपुर से शिखा पांडे, बलिया से रेशल अहमद, निघासन से अटल शुक्ला, गोला गोकर्णनाथ से प्रहलाद पटेल, श्रीनगर से चांदनी, धौराहरा से जितेंद्र देवी, लखीमपुर से रविशंकर त्रिवेदी, कास्ता से राधेश्याम भार्गव, बिसवां से वंदना भार्गव, सेवाता से विजय नाथ अवस्थी, बिलग्राम-मल्लावां से सुभाष पटेल, संडीला से हनीफ उर्फ बबलू, भगवंत नगर से जंग बहादुर सिंह को उतारा है चुनावी रण में