बिहार में टूटा महागठबंधन! RJD ने कांग्रेस को झटका दे सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी, तेजस्वी बोले- दोस्ती केवल दिल्ली में: बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर बड़ी खबर, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का बयान- ‘बिहार में विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर कांग्रेस से नहीं हुआ है समझौता और राजद ने सभी 24 उम्मीदवार कर दिए हैं तय, राजद ने सिर्फ केंद्र की राजनीति में कांग्रेस को दे रखा है समर्थन, इस चुनाव में कांग्रेस से तालमेल का नहीं है कोई सवाल, इस संबंध में वाम दलों से हो गयी है बातचीत, सब लोगों ने देखा है कि बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव में क्या हुआ, हमने कांग्रेस से कहा था कि उपचुनाव व एमएलसी चुनाव पर एक साथ बात कर ली जाए, लेकिन उधर से क्या हुआ ये सब लोगों ने देखा, अब राजद ने फैसला कर लिया है कि एमएलसी चुनाव वाम पार्टियों के साथ लड़ेंगे मिलकर

बिहार में टूटा महागठबंधन!
बिहार में टूटा महागठबंधन!
Google search engine