अखिलेश को सीधी टक्कर देंगी अपर्णा यादव? कहा- पार्टी कहेगी तो भैय्या के सामने लड़ूंगी चुनाव: उत्तरप्रदेश चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी की करहल सीट से मैदान में ठोक सकती हैं ताल, सोमवार को अखिलेश यहां से अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए करेंगे नामांकन पत्र दाखिल, जिले को माना जाता है पार्टी का गढ, बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर किसी प्रत्याशी का नहीं किया है ऐलान, जबकि कांग्रेस ने ज्ञानवती यादव जबकि बीएसपी ने कुलदीप नारायण को बनाया उम्मीदवार, ऐसे में मैनपुरी और आसपास के इलाकों में इस बात की चर्चा भी है कि बीजेपी अपर्णा को अखिलेश के खिलाफ दे सकती है टिकट, एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में अपर्णा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह करहल सीट से लड़ सकती हैं चुनाव, बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा- ‘यदि पार्टी कहेगी तो वो मैनपुरी की करहल सीट से भी लड़ेंगी चुनाव, लखनऊ कैंट में लोगों की कर रही हूं सेवा, अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी लड़ूंगी चुनाव, पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या है करना’ अगर अपर्णा यादव करहल सीट से चुनाव लड़ती हैं तो इस सीट पर सियासी मुकाबला होगा बड़ा दिलचस्प
RELATED ARTICLES