अखिलेश ने दी ‘बाबा’ की ब्रेकिंग न्यूज- भाजपा की लिस्ट में 99 प्रत्याशी क्रिमिनल, शतक की कमी: यूपी चुनाव में जैसे-जैसे पहले चरण के मतदान की तारीख आ रही है नजदीक, नेताओं के बीच जुबानी जंग हो गई है तेज, सीएम योगी ने शनिवार को जहां अखिलेश यादव को तमंचावादी कहा तो अखिलेश ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए उन पर किया वार, अखिलेश ने लिखा- ‘बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज, भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी, अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को दे चुकी है टिकट’, इससे पहले अखिलेश ने पोस्ट कर लिखा था कि भाजपा ने मेरा दिल्ली में हेलीकाप्टर है रोक लिया, वो नहीं चाहती मैं मुजफ्फनगर में करूं प्रेस कांफ्रेंस, ये हारी हुई भाजपा की हताशा भरी है साजिश
RELATED ARTICLES