‘सचिन पायलट पूरी तरह सिंधिया की राह पर?’ राजस्थान का सियासी अपडेट: मध्यप्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किए सचिन पायलट को फोन, पायलट को समझाने के उद्देश्य से किए 3 से 4 बार फोन, लेकिन पायलट ने किया दिग्विजय को निराश और नहीं उठाए उनके फोन, फिर दिग्विजय सिंह ने किए पायलट को मैसेज भी, लेकिन दिग्विजय के मैसेज भी पायलट ने कर दिए इग्नोर, इस पर दुःखी दिग्विजय सिंह ने कहा- ”ऐसा पहली पहली बार हुआ है जब सचिन पायलट ने नहीं उठाया मेरा फोन और ना ही दिया मेरे मैसेज का कोई जवाब, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे कि सिंधिया जैसी गलती नहीं करें पायलट, कांग्रेस में ही है सचिन पायलट का भविष्य उज्जवल”

Navbharat Times (1)
Navbharat Times (1)

Leave a Reply