‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 102 विधायकों के खिलाफ कोर्ट में दायर हुई याचिका’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: सीएम गहलोत सहित समर्थित 102 विधायकों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत अदालत में दायर हुई याचिका, एडवोकेट ओम प्रकाश की ओर से दी गई याचिका, 102 विधायकों को होटल में ठहराए जाने के दौरान कोरोना के नियमों का लगातार हो रहा उल्लंघन, याचिका में कहा गया है कि विधायक एक साथ बैठे, खेलते आ रहे हैं नजर, जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का किया जा रहा है उल्लंघन, यह मुकदमा सीआरपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 और 505 के तहत किया गया है दर्ज, इसके साथ आपदा प्रबंधन 2005 की धारा 51 के साथ राजस्थान धूम्रपान निषेध अधिनियम की धारा 9 और 11 और आईपीसी की धारा 120बी है शामिल

Gehlot Mlas Pti 1 0
Gehlot Mlas Pti 1 0
Google search engine