देश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, पंजाब में बीते दिनों बाढ़ की वजह से मची भारी तबाही को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किया राहत पैकेज, इस राहत पैकेज को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बताया पंजाब के लोगों के साथ अन्याय, राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- पंजाब को बाढ़ की वजह से हुआ है लगभग ₹20,000 करोड़ का नुक़सान, ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ₹1600 करोड़ का प्रारंभिक राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ है अन्याय, लाखों घर उजड़ गए, 4 लाख एकड़ से ज़्यादा की फ़सल हो गई बर्बाद और बड़ी संख्या में बह गए हैं जानवर, फिर भी पंजाब के लोगों ने दिखाया है अद्भुत हिम्मत और जज़्बा, मुझे पूरा विश्वास है कि वे एक बार फिर खड़ा करेंगे पंजाब को, उन्हें बस सहारे और मजबूती की है ज़रूरत, मैं प्रधानमंत्री से फिर से आग्रह करता हूं कि तुरंत एक व्यापक राहत पैकेज करें जारी



























