राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया धन्यवाद, देशभर में GST की नई दरें लागू होने पर जताया धन्यवाद, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज से GST की नई दरें लागू होने पर पत्रकारों से कहा- मैं प्रधानमंत्री मोदी को आम आदमी और गरीबों के बारे में सोचने और बड़ी राहत देने के लिए देना चाहती हूं धन्यवाद, यह आज से हो गया है लागू और इससे आम आदमी की होगी बड़ी बचत होगी, निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग, महिलाएं, किसान, बुजुर्ग और युवा सभी को मिलेगा इसका लाभ, हम आज से मना रहे है GST बचत उत्सव भी, बता दें देशभर में आज भाजपा नेता GST की नई दरें लागू होने पर मना रहे है GST बचत उत्सव



























