देशभर में आज GST की नई दरें हुई लागू, GST की नई दरें लागू होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार, GST बचत उत्सव अभियान के तहत व्यापारियों से की बातचीत, वहीं पत्रकारों से बातचीत में कहा- GST की नई दरें आज से हुई है लागू, इसका जनता को मिलेगा फायदा, आपने कभी भी टैक्स घटते हुआ देखा? कितने साल हो गए बढ़ाते बढ़ाते लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST पर घटाया है टैक्स, आपको जो खुशी मिली है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का जताता हूं धन्यवाद, आम जन को इसका मिलेगा फायदा, आम जन और सभी व्यापारियों में है खुशी, आज नवरात्र का है पहला दिन, यह प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को कहा था, दीपावली पर आपको मिलने वाला है बड़ा तोहफा, जिस तरह आज नवरात्रि के पहले दिन से ही प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है तोहफा, यह है ऐतिहासिक, हम प्रधानमंत्री मोदी व्यक्त करते हैं अभिनंदन



























