नरेश मीणा के लिए अशोक गहलोत ने कर दी सीएम भजनलाल से ये बड़ी मांग, देखें क्या कहा?

17613184 5663 4711 947d adc71d2fb556
17613184 5663 4711 947d adc71d2fb556

राजस्थान में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने युवा नेता नरेश मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, इतना ही नहीं अशोक गहलोत ने नरेश मीणा को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा से भी की बड़ी मांग, अशोक गहलोत ने नरेश मीणा को लेकर कहा- श्नरेश मीणा पिछले 11 दिन से अनशन पर हैं, नरेश मीणा की भावना अच्छी है कि वह झालावाड़ में स्कूल गिरने से मारे गए बच्चों के परिजनों को अधिक मुआवजा दिलाना चाहते हैं परन्तु मुझे ज्ञात हुआ है कि इस तरह लम्बे समय तक अनशन जारी रखने से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है, सीएम भजनलाल से मांग करते हुए अशोक गहलोत ने कहा- नरेश मीणा जनहित के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले में हस्तक्षेप कर अनशन तुड़वाने का प्रयास करना चाहिए, मैं नरेश मीणा से भी अपील करता हूं कि आप अपना अनशन समाप्त करें, आपकी भावना जनता तक पहुंच गई है

Google search engine