पायलट किस पार्टी में जाएंगे, नहीं जाएंगे उनका विचार लेकिन नकारा निकम्मा कहना नहीं हमारी संस्कृति- राठौड़: सचिन पायलट को लेकर हमेशा सकारात्मक बयान देने वाले दिग्गज भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने एक बार फिर कहा कि- पायलट किस पार्टी में जाएंगे, नहीं जाएंगे यह है उनका अपना विचार, आधिकारिक तौर पर नहीं कहा जा सकता है इस पर कुछ भी, बाकी अपमान की राजनीति कभी नहीं रही राजस्थान की राजनीतिक संस्कृति का हिस्सा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट को नाकारा नालायक निकम्मा कहा, ये भाषा कभी नहीं रही राजस्थान की राजनीति की, पुष्कर में जो घटना हुई वह नहीं होनी चाहिए थी यह मौका था समाज के लिए अपना जीवन देने वाले कद्दावर, एक युगपुरुष के रूप में समाज को संगठित करने वाले कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि देने का, कर्नल बैंसला ने गुर्जर समाज को किया संगठित, इस बड़े समाज को सत्ता में चाहिए हिस्सेदारी, इसमें कुछ बुरा नहीं, लेकिन राजस्थान में हो रही है अपमान की राजनीति और इसे लेकर है गुर्जर समाज में, खेल मंत्री ने ट्वीट किया कि मैं बोलूंगा तो एक ही बचेगा, यह है अहंकार की भाषा, संयम रखने की है उन्हें जरूरत

1325153 sachin
1325153 sachin
Google search engine