लंपि वायरस पर गहलोत सरकार के साथ बेनीवाल ने BJP को लिया आड़े हाथ, OBC आरक्षण पर कही बड़ी बात

लोकसभा की याचिका समिति के अध्ययन दौरे की समाप्ति के बाद जोधपुर लौटे सांसद हनुमान बेनीवाल का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान लम्पी वायरस, ओबीसी आरक्षण और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार के साथ-साथ विपक्षी पार्टी भाजपा को भी जमकर लिया आड़े हाथ

img 20220917 wa0215
img 20220917 wa0215

Politalks.News/Rajasthan/Beniwal. लोकसभा की याचिका समिति के अध्ययन दौरे की समाप्ति के बाद शनिवार को जोधपुर पहुंचे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का हवाई अड्डे पर पार्टी के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. स्वागत सत्कार के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां बेनीवाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया और साथ ही प्रदेशभर से याचिकाएं लेकर आए लोगों की जनसुनवाई भी की. प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने लम्पी वायरस, ओबीसी आरक्षण और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार के साथ-साथ विपक्षी पार्टी भाजपा को भी जमकर आड़े हाथ लिया.

जोधपुर सर्किट हाउस में कई मुद्दों पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने लंपी स्किन नामक बीमारी से लगातार हो रही गायों की मौतों पर राज्य सरकार के साथ भाजपा पर भी सवालिया निशान खड़े किए. सांसद बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने देश की लोकसभा मे सबसे पहले गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग उठाई और लंपी स्किन बीमारी का भी मामला उठाया मगर राजस्थान की सरकार ने कोई भी प्रभावी कदम गायों को बचाने के लिए नही उठाया और गांवों में मृत गायों की देह के निस्तारण का भी ठोस उपाय नही किया. इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर वसुन्धरा-गहलोत के आपसी गठजोड़ के अपने पुराने आरोपो को दोहराया और कहा की जल्द ही केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ आगामी रैलियों की घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मैं कभी भी नहीं जाऊंगा बीजेपी में- ऑपेरशन लोटस की संभावना के बीच टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

इसके साथ बहुचर्चित ओबीसी आरक्षण को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार के समय वर्ष 2018 में जारी एक परिपत्र के कारण ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के हितों पर कुठारघात किया जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा. सांसद बेनीवाल ने पूर्व मंत्री हरीश चौधरी का नाम लिए बिना कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में मंत्रिमंडल का हिस्सा रहते हुए उन लोगो को ओबीसी आरक्षण का मामला याद नही आया और जैसे ही मंत्रिमंडल से उन्हें हटाया तब उन्हें ओबीसी की याद आ गई, ऐसे में जनता सब समझती है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि आर एल पी सड़क से लेकर सदन तक ओबीसी वर्ग के हितों की बात उठाई जायेगी. वहीं हाल ही में जोधपुर में अमित शाह के नेतृत्व में हुई भाजपा बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक का जिक्र करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ऐसी बैठक में भी जिसमे केंद्र के बड़े नेता आये उसमें ओबीसी आरक्षण और लंपी स्किन बीमारी का जिक्र तक नही किया गया.

इसके साथ ही प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वयं के पास गृह विभाग का जिम्मा है बावजूद इसके लगातार अपराधों में बढोतरी हो रही है. वहीं बेनीवाल ने चिरंजीवी योजना के क्रियान्वयन पर भी सवालिया निशान उठाते हुए प्रदेश के चिकित्सा मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए वही कई मामलों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर भी आरोप लगाए.

यह भी पढ़े: बस 13 महीने और झेलना पड़ेगा हैदराबाद की जनता को निजामों का राज- शाह का TRS पर बड़ा हमला

वहीं बंजारा समाज के आंदोलन को लेकर सांसद बेनीवाल ने बताया कि जोधपुर शहर में नरेश बंजारा नामक युवक विगत पांच वर्षो से लापता है, केतन बंजारा सहित बंजारा समाज के लोगो ने इस मामले में उनके मुलाकात कर लापता नरेश का जल्द से जल्द पता लगाने की मांग रखी. जिस पर सांसद बेनीवाल ने कहा की प्रकरण को लेकर मैंने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पूर्व में अवगत करवाया था तथा पुन: डीजीपी और पुलिस कमिश्नर जोधपुर को अवगत करवाऊंगा. वहीं पीड़ित पक्ष के अनुसार उक्त मामले में उन्होंने नामजद मुकदमा दर्ज करवा रखा है उसके बावजूद पुलिस कोई कदम उठा नही रही है और मुख्यमंत्री जी गृह शहर में एक लापता युवक का पांच वर्षो से पता नही लगा पाना पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवालिया निशान है. इसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने सर्किट हाउस में आए लोगों की जन सुनवाई भी की और लोगो की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो को दूरभाष पर निर्देशित किया.

Leave a Reply