‘इस देश में, भाजपा में ऐसे बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं, अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा’- संजय राउत: सामना के संपादक एवं शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत की पत्नी को ED का नोटिस भेजे जाने पर राउत ने साधा बीजेपी पर निशाना, राउत ने कहा- ये सब राजनीति से है प्रेरित, 10 साल पुराना एक केस ईडी ने निकाला है, हम मिडिल क्लास लोग हैं, मेरी पत्नी एक शिक्षिका हैं उसने अपने दोस्त से 10 साल पहले 50 लाख का कर्जा लिया था, इसमें ED और भाजपा को क्या तकलीफ है? मेरे पास एक साल से बीजेपी के परिवार से कुछ लोग आ रहे हैं, वो बार-बार मुझे ये कहने की कोशिश करते हैं कि ये सरकार हम किसी भी हालत में गिराने वाले हैं, हमारे पास केंद्र की सत्ता है, इस देश में, भाजपा में ऐसे बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं, अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा

'In this country, such big surmas are sitting in BJP, if I reach his family, you will have to run away from the country' - Sanjay Raut
'In this country, such big surmas are sitting in BJP, if I reach his family, you will have to run away from the country' - Sanjay Raut
Google search engine